Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर रद हुआ AUS vs AFG का मैच तो कौन करेगा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, जानें पूरा गणित

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 09:08 PM (IST)

    लाहौर में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच में भारी बारिश हुई। यदि मैच धुल जाता है तो ग्रुप बी में कौन सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा? यह एक बड़ा सवाल बन गया है। हालांकि इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है लेकिन फिर भी साउथ अफ्रीका का खेल बिगाड़ सकता है। फिलहाल रोमांच बना हुआ है।

    Hero Image
    लाहौर में बारिश के चलते रुका मैच। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार, 28 फरवरी को लाहौर में भारी बारिश के कारण अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बाधित हुआ। 274 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया की पारी के 13वें ओवर में गद्दाफी स्टेडियम में भारी बारिश आ गई, जिससे खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय समयानुसार रात 8 बजे के आसपास गद्दाफी स्टेडियम में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण खिलाड़ियों को लंबे समय तक ब्रेक लेना पड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी में बारिश ने ड्रामा और बढ़ा दिया, जिसमें इंग्लैंड पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। बारिश का शुरू होना अफगानिस्तान के लिए बुरी खबर थी, जो शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक तरह से क्वार्टर फाइनल खेल रहा था।

    सेमीफाइनल का पूरा गणित

    • अगर मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के अंक बराबर हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
    • यदि साउथ अफ्रीका ग्रुप-बी के अंतिम मैच में इंग्लैंड को हरा देता है तो वह पांच अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच जाएगा।
    • अगर इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीत जाता है, तो प्रोटियाज और अफगानिस्तान दोनों के पास तीन-तीन अंक होंगे। इससे नेट रन रेट (NRR) की भूमिका सामने आएगी।
    • ऐसे में अफगानिस्तान का NRR -0.99 है, वह लगभग टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। अगर इंग्लैंड साउथ अफ्रीका को कम से कम 207 रन से हरा दे तो ही अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है, जो लभगभ असंभव है।

    सेदिकुल्लाह ने खेली उम्दा पारी

    बता दें कि लाहौर में जब बारिश ने खेल रोका, तब ऑस्ट्रेलिया जीत की ओर बढ़ रहा था। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ क्रीज पर थे और ऑस्ट्रेलिया ने रन रेट के आधार पर बढ़त बनाई हुई थी। मैच की शुरुआत में, सेदिकुल्लाह अटल की शानदार पारी के बावजूद, अफगानिस्तान अपनी पारी के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लड़खड़ा गया।