Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG Vs AUS Pitch & Weather: लाहौर में बारिश की वजह से अगर मैच हुआ रद्द तो ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान में से कौन मारेगा बाजी?

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 01:22 PM (IST)

    Afghanistan Vs Australia Pitch Weather Report अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया से आज होना है। यह मुकाबला ग्रुप-बी की टीमों के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले आइए जानते हैं गद्दाफी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है और लाहौर का मौसम कैसा रहेगा?

    Hero Image
    AFG Vs AUS Weather Updates Live: लाहौर में बारिश की भेंट चढ़ा मैच तो क्या होगा?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। AFG Vs AUS Pitch & Weather: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया से होना है। यह मुकाबला ग्रुप-बी की टीमों के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले आइए जानते हैं गद्दाफी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है और लाहौर का मौसम कैसा रहेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG Vs AUS Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान से ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को ओपनिंग मैच में मात दी। कंगारू टीम ने 352 रन के लक्ष्य को हासिल किया, जबकि टीम का दूसरा मैच जो कि साउथ अफ्रीका के साथ रावलपिंडी में खेला जाना था, वह बारिश की भेंट चढ़ा।

    दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका के हाथों अपने पहले मैच में 107 रन से मिली हार के बाद अफगानिस्तान की टीम ने दूसरे मैच में वापसी की और इंग्लैंड को 8 रन से मात दी। अब दोनों ही टीमें (ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान) का सामना 28 फरवरी को होना है। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगी और जो टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Joe Root: जो के शतक से मजबूत हो गई Champions Trophy 2025 की 'रूट', पाकिस्‍तान की सरजमीं पर बना सबसे बड़ा रिकॉर्ड

    अगर ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान के बीच मैच ड्रॉ हुआ तो कंगारू टीम सेमीफाइनल में फिर भी क्वालीफाई कर लेगी, जबकि अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड के मैच के नतीजे पर निर्भर रहेगी।

    AFG Vs AUS Pitch: गद्दाफी स्टेडियम की पिच कैसा खेलेगी? (Gaddafi Stadium Pitch ODI Stats)

    लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है। इस मैदान पर हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है। मैच में बल्लेबाज खूब रनों की बरसात करते हुए नजर आते है। मैच में जो भी टीम टॉस जीतती है वह पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना पसंद करती है।

    Gaddafi Stadium ODI Stats

    • कुल मैच- 41

    • पहले बैटिंग करते हुए जीते मैच- 4

    • बाद में बैटिंग करते हुए जीते मैच- 15

    • पहली पारी का औसत स्कोर- 322
    • दूसरी पारी का औसत स्कोर- 339

    AFG vs AUS Weather Report: कैसा रहेगा लाहौर का मौसम?

    ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान लाहौर का मौसम खराब रहने की उम्मीद है। बारिश की संभावना सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक 40 से 70 फीसदी रहेगी। अगर मैच में बारिश या गीलीआउट फील्ड की तरह देरी होती है या मैच धुल जाता है तो ऑस्ट्रेलिया सीधे सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करेगी, जबकि अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच के नतीजा का इंतजार करना होगा।

    अफगानिस्तान को खतरा (Afghanistan Chances of Knocked out of Champions Trophy 2025 

    साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के अंक तो बराबर रहेंगे, लेकिन बेहतर नेट रनरेट की वजह से साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। अफगानिस्तान की टीम का नेट रन रेट -0.990 है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम का नेट रन रेट +2.140 है।

    AFG Vs AUS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

    अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), आर शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद

    ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा