Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 5 खिलाड़ियों का होगा 'डेब्यू', 3 धुरंधरों ने की चोट से वापसी

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:38 AM (IST)

    सात बार की चैंपियन और मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया ने इसी महीने से शुरू होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। टीम में तीन ऐसी खिलाड़ियों की वापसी हुई है जो लंबे समय से चोट से परेशान थीं। भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है।

    Hero Image
    महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए हुआ भारतीय टीम का एलान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इसी महीने के अखिर में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार सुबह अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें तीन खिलाड़ियों की चोट से वापसी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोफी मोलिनयु्क्स को जनवरी में घुटने में चोट लग गई थी और वह काफी समय तक टीम से बाहर रहीं। हालांकि, वह वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगी। उनके अलावा डार्सी ब्राउन भी क्वाड इंजुरी और जॉर्जिया वारेहम ग्रोइन इंजुरी के बाद टीम में वापस आई हैं।

    पांच खिलाड़ियों का डेब्यू

    सेलेक्टर्स ने जो टीम चुनी हैं उनमें से पांच खिलाड़ियों को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है। यानी एक तरह से ये इन पांचों का डेब्यू है। सोफी के अलावा फोबी लीचफील्ड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वारेहम और किम गार्थ को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है। सोफी के आने से टीम के स्पिन अटैक को मजबूती मिलेगी और इससे टीम का फायदा होगा क्योंकि भारत और श्रीलंका दोनों में स्पिनरों का बोलबाला रहता है। सोफी के अलावा टीम में वारेहम, एश्ले गार्डनर और एलाना किंग जैसी स्पिनर हैं।

    टीम इंडिया के साथ सीरीज के लिए भी टीम का एलान

    वर्ल्ड कप से पहले भारत के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी ऑस्ट्रेलिया ने टीम का एलान किया है जिसमें जो अतिरिक्त खिलाड़ियों को चुना गया है। इसमें ऑलराउंडर चार्ली नॉट और विकेटकीपर निकोल फाल्टम के नाम शामिल हैं।

    भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

    एलिसा हिली (कप्तान), ताहिला मैक्ग्रा (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर,किम गार्थ, ग्रैस हैरिस, एलाना किंग, फोबी लिचफील्ड, सोफी मोलिनयुक्स, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वारेहम. चार्ली नॉट और विकेटकीपर निकोल फाल्टम।

    यह भी पढ़ें- न्यू चंडीगढ़ के स्टेडियम में अब होगा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला, भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम भिड़ेंगी

    यह भी पढ़ें- On This Day: एक दिन, 334 रनों की पारी और क्रिकेट में हुई 'डॉन' की एंट्री, क्रिकेट के लिए ही जन्मा था ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी