Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Babar Azam Bowling: बाबर आजम ने गेंदबाजी करते हुए चटकाए 2 विकेट, 41 शतक ठोकने वाले दिग्गज को किया आउट

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 09:00 PM (IST)

    बाबर आजम ने पेशावर जल्मी की ओर से आयोजित एक मैच में हिस्सा लिया। इस मैच में खेलते हुए बाबर ने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके। बाबर ने यूनिस खान और अजहर अली का विकेट चटकाए। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद पर 41 रन की तेज पारी खेली। इंजमाम-उल-हक ने भी मैच में हिस्सा लिया।

    Hero Image
    बाबर आजम ने गेंदबाजी करते हुए चटकाए दो विकेट। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। पहले एशिया कप 2025 के लिए घोषित पाक टीम में जगह न पाने के लिए और अब अपनी गेंदबाजी के लिए चर्चा में हैं। जी हां आपने सही पढ़ा। बाबर आजम ने गेंदबाजी की। इतना ही नहीं पूर्व कप्तान ने 41 शतक जड़ चुके दिग्गज का विकेट भी लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बाबर आजम ने पेशावर जल्मी की ओर से आयोजित एक मैच में हिस्सा लिया। इस मैच में खेलते हुए बाबर ने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके। सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने पाकिस्तान के दो दिग्गज बल्लेबाजों यूनिस खान और अजहर अली को पवेलियन भेजा। यूनिस खान पाकिस्तान के लिए कुल 41 शतक (टेस्ट में 34 और ODI में 7 शतक) जड़ चुके हैं।

    पहली ही गेंद पर लिया विकेट

    मैच के दौरान बाबर ने अपनी पहली ही गेंद पर अजहर अली को शिकार बनाया। छठे ओवर की पहली गेंद पर अजहर ने शॉट लगाने की कोशिश की और कैच आउट हो गए। इसके बाद बाबर ने 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर यूनिस खान को बोल्ड कर दिया। यूनिस महज 2 रन ही बना सके और हंसते हुए पवेलियन लौट गए।

    चैरिटी मैच में लिया हिस्सा

    बता दें कि यह मुकाबला पेशावर के इमरान खान स्टेडियम में आयोजित 15-15 ओवर का एक चैरिटी मैच था। इसमें पेशावर जल्मी और ऑल-स्टार लीजेंड्स XI आमने-सामने हुए। इस चैरिटी मैच के आयोजन का मकसद पाकिस्तान में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करना था।

    23 गेंद पर ठोके 41 रन 

    गेंदबाजी के अलावा बाबर आजम ने अपने बल्ले से भी दम दिखाया। उन्होंने केवल 23 गेंद में 41 रन ठोके और फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। बाबर को सईद अजमल ने अपना शिकार बनाया। मैच के दौरान फैंस बाबर की झलक पाने और मिलने को बेताब नजर आए। बाबर को गेंदबाजी करते देख फैंस हैरान रह गए।

    यह भी पढ़ें- Babar Azam ने कई दर्द झेलने के बाद दोबारा शुरू की प्रैक्टिस, एशिया कप के लिए नहीं हुआ सेलेक्‍शन और PCB ने भी दी कड़ी सजा

    यह भी पढ़ें- Pakistan Central Contract: बाबर-रिजवान को लगा डबल झटका, एशिया कप से बाहर होने के बाद हुआ डिमोशन