Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Babar Azam ने कई दर्द झेलने के बाद दोबारा शुरू की प्रैक्टिस, एशिया कप के लिए नहीं हुआ सेलेक्‍शन और PCB ने भी दी कड़ी सजा

    Babar Azam VIDEO एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की स्क्वॉड में जगह नहीं मिली और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें डिमोट कर दिया गया हो लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:28 PM (IST)
    Hero Image
    Babar Azam: टीम से बाहर लेकिन बाबर का हौसला बरकरार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भले ही एशिया कप 2025 की टीम से बाहर कर दिए गए हों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें डिमोट कर दिया गया हो, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें लाहौर के घानी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट (DHA) में जमकर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। वह अपनी तकनीक को निखारने और वापसी की तैयारी में जुटे हैं। ये वीडियो फैंस को भी पसंद आ रहा हैं।

    टीम से बाहर लेकिन बाबर का हौसला बरकरार

    पाकिस्तान सेलेक्टर्स ने बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizean) दोनों को एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम से बाहर कर दिया है। दोनों को 17 सदस्यीय स्क्वाड में जगह नहीं दी गई, जबकि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा को शामिल किया गया है।

    बता दें कि एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान एक त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा। यह सीरीज अफगानिस्तान और मेज़बान यूएई के साथ 29 अगस्त से 7 सितंबर तक शारजाह में होगी। इसके बाद एशिया कप 2025 (T20 फॉर्मेट) 9 से 28 सितंबर तक यूएई में आयोजित होगा। पाकिस्तान का सामना ग्रुप-ए में भारत, ओमान और यूएई से होगा।

    एशिया कप 2025 और ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

    सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमाहरिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम

    इसके अलावा पीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2025-26 की लिस्ट जारी की, जिसमें 30 खिलाड़ियों को रखा गया, लेकिन इस बार किसी भी खिलाड़ी को कैटेगरी ए में नहीं जगह मिली। बाबर और मोहम्मद रिजवान पिछले साल तक कैटेगरी ए में शामिल थे, लेकिन अब उनका डिमोशनल हो गया और उन्हें कैटेगरी-बी में डाल दिया।

    यह भी पढ़ें- Pakistan Central Contract: बाबर-रिजवान को लगा डबल झटका, एशिया कप से बाहर होने के बाद हुआ डिमोशन

    यह भी पढ़ें- एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल, हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस MLA ने उठाया मामला, ...यह सैनिकों के बलिदान का अपमान