Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न हिटमैन न ही सूर्या, एशिया कप T20 में केवल 2 ही बल्लेबाज बना सके हैं शतक; हांगकांग के खिलाड़ी ने पहली बार किया कमाल

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 06:07 PM (IST)

    एशिया कप का इतिहास काफी पुराना है लेकिन टी20 फॉर्मेट में पर अब तक दो ही बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है। पहली बार साल 2016 में और इसके बाद साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के कारण एशिया कप टी20 पर खेला गया है। अब तीसरी बार ऐसा मौका आ रहा है। हालांकि अभी तक दो ही खिलाड़ी शतक जड़ सके हैं।

    Hero Image
    हांगकांग के खिलाड़ी ने एशिया कप टी20 में पहली बार जड़ा था शतक। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम एशिया कप की तैयारियों में जुटी है। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर को होगा। इस बार इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस साल एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि टी20 एशिया कप में अब तक केवल दो ही बल्लेबाज शतक लगा पाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे तो एशिया कप का इतिहास काफी पुराना है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में पर अब तक दो ही बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है। पहली बार साल 2016 में और इसके बाद साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के कारण एशिया कप टी20 पर खेला गया है। अब तीसरी बार ऐसा मौका आ रहा है। क्योंकि, यह पहले से तय है कि जिस भी फॉर्मेट का वर्ल्ड कप अगले साल होगा, उसी फॉर्मेट में एशिया कप खेला जाएगा।

    दो ही बल्लेबाजों ने जड़ा है शतक

    जब से एशिया कप का शेड्यूल जारी हुआ है, तभी से इसके पिछले आंकड़ों की बातें खूब हो रही हैं। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि टी20 एशिया कप में अब तक केवल दो ही बल्लेबाज शतक लगा पाए हैं। साल 2016 में जब पहली बार टी20 एशिया कप खेला गया था, तब हॉन्गकॉन्ग के बल्लेबाज बाबर हयात ने ओमान के खिलाफ 60 बॉल पर 122 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी।

    अफगानिस्तान के खिलाफ विराट ने किया कमाल

    उस साल उसके बाद कोई शतक नहीं आया। इस लिस्ट में दूसरा नाम साल 2022 में जुड़ा, जब टी20 फॉर्मेट पर फिर से एशिया कप हुआ तो अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 61 बॉल पर नाबाद 122 रन पारी खेली। मजे की बात ये है कि विराट कोहली ने टी20I में केवल एक ही शतक लगाया है और वे भी एशिया कप में ही आया है।

    अभिषेक शर्मा रच सकते हैं इतिहास

    अब देखना है कि इस साल क्या कोई और खिलाड़ी शतकीय पारी खेलता है या फिर ये लिस्ट दो बल्लेबाजों पर ही थमी रहती है। भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज जिस हिसाब से क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि वह आगामी एशिया कप में शतक जड़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup Sqaud: ऋषभ पंत रह गए पीछे, श्रेयस अय्यर भी हुए उदास, जानिए टीम सेलेक्शन की 5 बड़ी बातें

    comedy show banner