Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs HK Preview: बांग्लादेश की नजरें हांगकांग के विरुद्ध मजबूत शुरुआत पर, शेख जायेद स्टेडियम में होगी टक्‍कर

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    बांग्लादेश की टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज शेख जायेद स्टेडियम पर गुरुवार को हांगकांग के विरुद्ध करेगी जिसे पहले मैच में अफगानिस्तान ने बुरी तरह हराया है। एशिया कप के उद्घाटन मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया। अफगानिस्तान के छह विकेट पर 188 रन के जवाब में हांगकांग की टीम नौ विकेट पर 94 रन ही बना सकी थी।

    Hero Image
    जीत पर होगी दोनों टीमों की नजर।

     पीटीआई, अबू धाबी: बांग्लादेश की टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज शेख जायेद स्टेडियम पर गुरुवार को हांगकांग के विरुद्ध करेगी, जिसे पहले मैच में अफगानिस्तान ने बुरी तरह हराया है। एशिया कप के उद्घाटन मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया। अफगानिस्तान के छह विकेट पर 188 रन के जवाब में हांगकांग की टीम नौ विकेट पर 94 रन ही बना सकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके सिर्फ दो बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके और उसकी कमजोर बल्लेबाजी पर एक बार फिर दबाव होगा। उसके गेंदबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। दूसरी ओर, श्रीलंका (13 सितंबर) और अफगानिस्तान (16 सितंबर) के विरुद्ध ग्रुप चरण के कठिन मुकाबलों से पहले बांग्लादेश की टीम मजबूत शुरुआत करना चाहेगी।

    5वीं बार खेल रहे

    बांग्लादेश की टीम 2012, 2016 और 2018 में फाइनल में पहुंची, लेकिन हर बार भारत और श्रीलंका जैसे दिग्गजों के विरुद्ध उसे पराजय का सामना करना पड़ा। लिटन दास टीम के कप्तान होंगे, जिनका यह पांचवां एशिया कप है लेकिन पहली बार पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर खेलेंगे। विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर उनकी मौजूदगी टीम को स्थिरता देती है। नुरूल हसन भी तीन साल बाद टीम में लौटे हैं जिससे बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के विकल्प बढे हैं।

    बेहतर प्रदर्शन पर नजर

    तौहीद मध्यक्रम को आक्रामकता देते हैं, जबकि मुस्ताफिजूर रहमान के पास डैथ ओवरों में विविधता है। नई गेंद संभालने वाले तंजीम हसन साकिब का फार्म अतिरिक्त बोनस है। बांग्लादेश ने पिछली तीन सीरीज में श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को हराया है।

    लिटन ने ट्रॉफी अनावरण समारोह में मंगलवार को कहा था कि हमने अभी तक चैंपियनशिप नहीं जीती है, लेकिन वह अतीत की बात है। यहां कई चुनौतियां होंगी जो आसान नहीं होंगी लेकिन हमारा फोकस टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन पर रहेगा।

    बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद ‌र्ह्दय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, नुरूल हसन, मेहदी हसन, रिषाद हुसैन, नासुम अहमद, मुस्ताफिजूर रहमान, तंजीम हसन, तसकीन अहमद, शरीफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन।

    हांगकांग : यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान मोहम्मद, नसरूल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमान रथ, कल्हान मार्क चाल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, ¨कचित शाह, अली हसन, शाहिद वसीफ, गजांफर मोहम्मद, मोहम्मद वाहीद, एहसान खान।

    यह भी पढ़ें- BAN vs HK Live Streaming: 11 साल बाद आमने-सामने होंगे बांग्लादेश-हांगकांग, यूं फ्री में देखें लाइव मैच

    यह भी पढ़ें- BAN vs HK Head To Head: बांग्‍लादेश पर भारी पड़ती है हांगकांग टीम, आंकड़े देख आपको भी नहीं होगा यकीन