Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs SL Live Streaming: श्रीलंका और बांग्लादेश मुकाबले में फिर होगा नागिन डांस! जानिए कहां, कब और कैसे देखें ये मैच

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:21 PM (IST)

    एशिया कप-2025 में श्रीलंकाई टीम ने अभी तक अपना पहला मैच नहीं खेला है। ये टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच की प्रतिद्वंदिता हाल के समय में काफी गहरी हुई है और विवादों से भी दोनों का नाता रहा है। ऐसे में सभी की नजरें इस मैच पर रहेंगी।

    Hero Image
    श्रीलंका के सामने बांग्लादेश की मुश्किल चुनौती

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में भारत-पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की प्रतिद्वंद्विता पुरानी है। इन मैचों को इपिक मैचों में गिना जाता है। हाल के समय में इस तरह की मैचों में इजाफा हुआ है औऱ श्रीलंका-बांग्लादेश का मैच भी अब कड़ी प्रतिद्वंद्विता के तौर पर देखा जाता है। इसका कारण कुछ साल पहले इन दोनों के एक मैच में हुआ विवाद था जिसमें बांग्लादेशी टीम ने नागिन डांस किया था। एक बार फिर ये दोनों टीमें एशिया कप-2025 में भिड़ने जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश ने एशिया कप की शुरुआत जीत के साथ की थी। उसने अपने पहले मैच में हांग-कांग को हराया। श्रीलंका इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने उतरेगी और उसकी कोशिश जीत के साथ शुरुआत करने की होगी। इस मैच में रोमांच की हदें पार होना संभाव लग रहा है क्योंकि दोनों ही एक समान टीमें हैं और पुरानी प्रतिद्वंद्विता के कारण अपनी जान झोंकने को भी तैयार होंगी। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इस मैच का लुत्फ भारत में उठा सकते हैं।

    बांग्लादेश और श्रीलंका मैच का लाइव स्ट्रीमिंग

    कब खेला जाएगा एशिया कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच?

    बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच शनिवार 13 सितंबर को खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच?

    बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप का मैच अबू-धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

    कितने बजे शुरू होगा बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच?

    बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच का टॉस भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा जबकि टॉस 7:30 बजे होगा।

    टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच?

    सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकता है।

    किस एप पर देख सकते हैं बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच?

    सोनी लिव एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- 'ये तो रूल है भाई', शिवम दुबे नहीं मान रहे थे कोच की बात फिर सूर्यकुमार ने याद दिलाया टीम का नियम, जमकर खींची टांग-Video

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया ने शुरू की तपस्या, कोच की देखरेख में खिलाड़ियों ने दी 'अग्नि परीक्षा'