Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs NZ Pitch Report: रावलपिंडी में रहेगा तेज गेंदबाजों का दबदबा? बल्लेबाजों की भी बोलती है तूती

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 09:21 PM (IST)

    फॉर्म में चल रही न्यूजीलैंड की टीम सोमवार 24 फरवरी को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए के सबसे महत्वपूर्ण मैचों में से एक में बांग्लादेश से भिड़ेगी। अब तक न्यूजीलैंड और भारत ने एक-एक मैच जीता है जिसका मतलब है कि अगर न्यूजीलैंड की टीम जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर लेगी।

    Hero Image
    बांग्लादेश और न्यूजीलैंड मैच पिच रिपोर्ट। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश सोमवार को रावलपिंडी में चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। दोनों टीमों ने ग्रुप-ए के मुकाबलों में विपरीत शुरुआत की थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने कराची में पाकिस्तान पर 60 रनों से हराया, जबकि बांग्लादेश ने संघर्ष किया, लेकिन भारत ने शिकंजा कसते हुए आसान जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड की टीम हाल ही में पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज जीतने के बाद लय में है और पहले मैच में भी जीत दर्ज की है। जीत से मिचेल सैंटनर की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, जबकि बांग्लादेश अपने आखिरी मैच से पहले ही अपना बोरिया-बिस्तर समेट सकता है। बांग्लादेश भी वापसी करने की कोशिश करेगा, साथ ही बड़ा उलटफेर करने की ताक में होगा।

    बांग्लादेश की हालत है खराब

    हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। न्यूजीलैंड ने हर 50 ओवर के हर आईसीसी इवेंट (वनडे विश्व कप में 5 और चैंपियंस ट्रॉफी में 1) में बांग्लादेश को हराया है। सोमवार को एक बार फिर से न्यूजीलैंड अपने प्रदर्शन को दोहराने का लक्ष्य रखेगा। हार के बावजूद भारत के खिलाफ बांग्लादेश के प्रदर्शन की कई लोगों ने सराहना की क्योंकि, बांग्लादेश ने भारत की जीत आसान नहीं होने दी। भारत को जीत हासिल करने के लिए मजबूर किया।

    BAN vs NZ पिच रिपोर्ट

    रावलपिंडी की पिच से उम्मीद है कि यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग होगा और इसमें तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलेगी। अगर अतीत को देखा जाए तो तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होने की संभावना है।

    बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के स्क्वाड

    बांग्लादेश: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकिर अली, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, परवेज हुसैन इमोन, नाहिद राणा।

    न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेट कीपर), डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी।

    यह भी पढे़ं- BAN vs NZ Playing 11: सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत करने उतरेगा न्यूजीलैंड, बांग्लादेश भी रच सकता है इतिहास

    comedy show banner
    comedy show banner