BAN vs NZ Playing 11: सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत करने उतरेगा न्यूजीलैंड, बांग्लादेश भी रच सकता है इतिहास
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मैच बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने अपने पहले ही मैच में मेजबान पाकिस्तान को हराया था। वहीं बांग्लादेश को भारत के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड जहां सेमीफाइनल की दावेदारी को और मजबूत करने उतरेगा तो वहीं बांग्लादेश वापसी करना चाहेगा। हालांकि आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश का रिकॉर्ड खराब रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। फॉर्म में चल रही न्यूजीलैंड की टीम सोमवार, 24 फरवरी को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए के सबसे महत्वपूर्ण मैचों में से एक में बांग्लादेश से भिड़ेगी। अब तक न्यूजीलैंड और भारत ने एक-एक मैच जीता है, जिसका मतलब है कि अगर न्यूजीलैंड की टीम जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर लेगी।
वहीं, पहले मैच में बांग्लादेश को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश भी वापसी करने की कोशिश करेगा, साथ ही बड़ा उलटफेर करने की ताक में होगा। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। न्यूजीलैंड ने हर 50 ओवर के हर आईसीसी इवेंट (वनडे विश्व कप में 5 और चैंपियंस ट्रॉफी में 1) में बांग्लादेश को हराया है।
ICC इवेंट में रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेगी बांग्लादेश
सोमवार को एक बार फिर से न्यूजीलैंड अपने प्रदर्शन को दोहराने का लक्ष्य रखेगा। हालांकि, हार के बावजूद भारत के खिलाफ बांग्लादेश के प्रदर्शन की कई लोगों ने सराहना की क्योंकि, बांग्लादेश ने भारत की जीत आसान नहीं होने दी। भारत को जीत हासिल करने के लिए मजबूर किया। बांग्लादेश आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को बेहतर बनाने का प्रयास करेगा।
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 संभावित प्लेइंग 11
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग- 11: डेवॉन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विल ओ'रुरके
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: टल गई अनहोनी... पहले ओवर में फेंकी लगातार पांच वाइड, फिर शमी हुए चोटिल; वापस आकर रफ्तार से डराया
यह भी पढे़ं- IND vs PAK: रोहित शर्मा ने कर दी बड़ी गलती, प्लेइंग-11 में इस खिलाड़ी को न चुन पहुंचा दिया पाकिस्तान को फायदा!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।