Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश ने महिला वर्ल्ड कप के लिए घोषित की टीम, ज्योती दूसरी बार करेंगी कप्तानी; Rubya Haider को मिली टीम में जगह

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 08:33 PM (IST)

    बांग्लादेश ने भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी 2025 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। निगार सुल्ताना दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम की कमान संभालेंगी। रुबिया हैदर को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। वहीं अंडर-20 टीम की कई युवा खिलाड़ियों को वर्ल्ड स्क्वाड में जगह मिली है।

    Hero Image
    बांग्लादेश ने महिला वर्ल्ड कप के लिए घोषित की टीम।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश ने भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी 2025 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। निगार सुल्ताना ज्योती 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगी जो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दूसरी बार बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगार सुल्ताना ज्योती ने 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश का नेतृत्व किया था। तब से वह टीम की कमान संभालती आ रही हैं। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज रुबिया हैदर, जिन्होंने बांग्लादेश के लिए 6 टी20 मैच खेले हैं, को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है।

    युवा खिलाड़ियों को भी मिली जगह

    टीम में अन्य उल्लेखनीय नामों में निशिता अख्तर और सुमैया अख्तर शामिल हैं। दोनों ने इस साल की शुरुआत में अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए खेला था। मलेशिया में आयोजित टूर्नामेंट में टीम की कप्तान रहीं, सुमैया ने पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।

    निशिता ने खेले हैं दो वनडे मैच

    बांग्लादेश टीम की सबसे युवा सदस्य निशिता के नाम दो वनडे मैच दर्ज हैं। उन्होंने 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। बांग्लादेश 2 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ अपने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 अभियान की शुरुआत करेगा।

    निगार सुल्ताना ज्योती की अगुवाई वाली टीम 25 और 27 सितंबर को क्रमशः साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप अभ्यास मैचों में भी भिड़ेगी।

    महिला वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम:-

    निगार सुल्ताना ज्योती (कप्तान), नाहिदा अख्तर, फरजाना हक, रुबिया हैदर झेलिक, शर्मिन अख्तर सुप्ता, शोभना मोस्तरी, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, राबेया खान, मारुफा अख्तर, फरिहा इस्लाम त्रिस्ना, शंजीदा अख्तर मघला, निशिता अख्तर निशी, सुमैया अख्तरॉ

    यह भी पढ़ें- England Women Squad: इंग्लैंड ने महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम का किए एलान, हीथर नाइट की हुई वापसी; यह खिलाड़ी बनी कप्तान

    comedy show banner