Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की अब खैर नहीं! Vaibhav Suryavanshi की इंडिया-ए टीम में एंट्री...Asia Cup के लिए जितेश शर्मा बने कप्तान

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 12:21 PM (IST)

    India-A Squad: बीसीसीआई ने एसीसी राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा की है, जिसमें जितेश शर्मा कप्तान और नमन धीर उपकप्तान होंगे। यह टूर्नामेंट 14 नवंबर से दोहा में शुरू होगा। इंडिया-ए को ग्रुप-बी में ओमान, यूएई और पाकिस्तान-ए के साथ रखा गया है। 14 वर्षीय युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह मिली है। इंडिया-ए का पहला मुकाबला 14 नवंबर को यूएई से और 16 नवंबर को पाकिस्तान-ए से होगा।  

    Hero Image

    Rising Stars Asia Cup के लिए India-A Team का एलान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई की सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए इंडिया-ए टीम का एलान किया है। इंडिया-ए की 15 सदस्यीय वाली टीम कप्तान टी20I विकेटकीपर जितेश शर्मा बने है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, नमन धीर को जितेश शर्मा का डिप्टी बनाया गया। आईपीएल 2025 के बाद होबार्ट में पहला टी20 मैच खेलने वाले 32 साल के जितेश शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 22 रन की पारी खेली थी। ऐसे में जानते हैं राइजिंग स्टार्स एशिया कप का आगाज कब से होने जा रहा है और इंडिया-ए टीम के साथ ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें शामिल हैं?

    Rising Stars Asia Cup के लिए India-A Team का एलान

    दरअसल, एसीसी राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 (Rising Stars Asia Cup 2025) का आगाज 14 वनंबर से दोहा में होने जा रहा है, जिसमें इंडिया-ए की टीम को ग्रुप-बी में ओमान,यूएई और पाकिस्तान ए की टीम के साथ शामिल किया गया है, जबकि ग्रुप-ए की टीम में बांग्लादेश, हांगकांग, अफगानिस्तान और श्रीलंका-ए की टीम शामिल हैं। जितेश शर्मा को इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया है, जहां 14 नवंबर को इंडिया-ए की टीम का पहला मुकाबला यूएई से होना है। इसके दो दिन बाद यानी 16 नवंबर को इंडिया-ए का सामना पाकिस्तान-ए से होना है।

    14 साल के Vaibhav Suryavanshi की इंडिया-ए में एंट्री

    वहीं, युवा सेंसेशन बने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi India-A) जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से तबाही मचाई हुई है, उन्हें इंडिया-ए की टीम में 14 साल की उम्र में ही बुलावा आया। उनके अलावा प्रियांश आर्य को भी इंडिया-ए की टीम में जगह मिली है।

    राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत ए की टीम:

    प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर) रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) और सुयश शर्मा

    स्टैंड-बाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी और शेख रशीद

    Rising Stars Asia Cup के लिए इंडिया-ए का शेड्यूल

    क्रम: दिन  तारीख विरोधी टीम मैच
    1. शुक्रवार 14 नवंबर 2025 यूएई  ग्रुप-बी लीग मैच
    2. रविवार 16 नवंबर 2025 पाकिस्तान ए ग्रुप-बी लीग मैच
    3. मंगलवार 18 नवंबर 2025 ओमान ग्रुप-बी लीग मैच
    4. शुक्रवार 21 नवंबर 2025 -  
    5. शुक्रवार 21 नवंबर 2025 -  
    6. रविवार 23 नवंबर 2025 -  

    यह भी पढ़ें- IND A vs SA A Test: शतक से चूके ऋषभ पंत, पुछल्ले बल्लेबाजों ने दिलाई को भारत जीत; अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में दी मात

    यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi को टीम इंडिया में मिलेगी जगह? IPL चेयरमैन ने कहा- 14 साल का 'अजूबा' अभी से...