Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या टीम इंडिया के मेंटर बनने वाले हैं एमएस धोनी, एशिया कप से पहले BCCI ने दिया ऑफर?

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 03:39 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। अब ये टीम अगले साल इस खिताब को बचाने उतरेगी और बीसीसीआई इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। टीम की कोशिश अपना तीसरा खिताब जीतने की होगी। ऐसे में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई ने धोनी को मेंटर बनने का प्रस्ताव दिया है।

    Hero Image
    एमएस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम कुछ ही दिनों में एशिया कप के लिए रवाना होगी। एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसी टूर्नामेंट से भारत अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी भी शुरू कर देगा जहां उसे अपना खिताब बचाना होगा। बीसीसीआई इसे लेकर प्रतिबद्ध है और वह चाहता है कि खिताब भारत से बाहर नहीं जाए। इसके लिए उसने कथित तौर पर एमएस धोनी को टीम के साथ जोड़ने का सोचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था। उनकी कप्तानी में ही भारत ने 2014 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। धोनी साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में टीम के साथ बतौर मेंटर गए थे। ऐसी खबरें हैं कि एक बार फिर बीसीसीआई उन्हें इस पद पर लाने की सोच रही है।

    बीसीसीआई ने दिया प्रस्ताव?

    टी20 वर्ल्ड कप-2026 को देखते हुए बीसीसीआई ने धोनी को टीम मेंटर बनने का प्रस्ताव दिया है। क्रिकब्लोगर नाम की वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से ये बात बताई है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा है, "धोनी को एक बार फिर भारतीय क्रिकेट को गाइड करने का प्रस्ताव दिया गया है।"

    धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से वह सिर्फ आईपीएल खेलते हैं। धोनी को दुनिया के महानतम कप्तानों में गिना जाता है। उनको खिलाड़ियों की अच्छी परख है और वह जानते हैं कि खिलाड़ियों के टैलेंट का उपयोग किस तरह से करना है।

    क्या धोनी स्वीकार करेंगे ऑफर

    अब सवाल ये है कि अगर बीसीसीआई ने धोनी को प्रस्ताव दिया है तो क्या वह इसे स्वीकार करेंगे? ये देखना दिलचस्प होगा क्योंकि इस समय टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर हैं। धोनी और गंभीर के संबंध अच्छे नहीं माने जाते हैं। गंभीर कई बार धोनी के खिलाफ बयानबाजी करते हुए पाए गए हैं। ऐसे में बहुत संभावना है कि धोनी ये प्रस्ताव ठुकरा दें, अगर उन्हें ये प्रस्ताव मिला हो तो।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup-2025 से पहले होगी जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल की अग्नि परीक्षा, रिजल्ट पर तय करेगा दुबई जाना!

    यह भी पढ़ें- 'फेंफड़े जल जाते हैं', AB de Villiers ने BCCI के नए टेस्ट को बताया बकवास, खुद की बुरी हालत को किया बयां