IND vs PAK: 'हम बायकॉट नहीं कर सकते', BCCI सचिव ने तोड़ी चुप्पी, महामुकाबले से पहले दिया बड़ा बयान
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के मैच पर बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने हाल ही में जारी नई नीति का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसी भी ऐसे देश के खिलाफ मल्टीनेशनल टूर्नामेंटों में भाग लेने पर प्रतिबंध नहीं लगाया है जिसके भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध नहीं हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को बायकॉट करने की मांग चल रही है। सोशल मीडिया पर कुछ फैंस और विपक्षी नेताओं ने इस मैच के खिलाफ आवाज बुलंद की है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान के साथ राजनीतिक संबंध और खराब हो गए हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने IND vs PAK मैच पर अपनी स्पष्ट राय रखी है।
इस पूरे मामले पर अब बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने हाल ही में जारी नई नीति का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसी भी ऐसे देश के खिलाफ मल्टीनेशनल टूर्नामेंटों में भाग लेने पर प्रतिबंध नहीं लगाया है, जिसके भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध नहीं हैं।
हम इसका बायकॉट नहीं कर सकते
सैकिया ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, हमने एशिया कप में भाग लेने का फैसला इसलिए किया है। क्योंकि यह एक मल्टीनेशन टूर्नामेंट है। यह ओलंपिक, किसी भी फीफा टूर्नामेंट, एएफसी टूर्नामेंट या अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स टूर्नामेंट की तरह ही है। इसलिए हम इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट का बहिष्कार नहीं कर सकते। क्योंकि अगर हम इसका बहिष्कार करते हैं, तो इससे देश में किसी भी मल्टीनेशन टूर्नामेंट की मेजबानी करने के हमारे सभी भावी प्रयासों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
सरकार की नीति का किया जा रहा पालन
उन्होंने आगे कहा, यह भारत सरकार की नीति के अनुसार ही है। हम केंद्र सरकार की नीति का ही पालन कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने किसी भी ऐसे देश के खिलाफ मल्टीनेशनल टूर्नामेंटों में भाग लेने पर प्रतिबंध नहीं लगाया है, जिसके भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध नहीं हैं। इसलिए हम इसमें हिस्सा ले रहे हैं। अगर यह एक बायलेटरल सीरीज होती, तो हम हमेशा कह सकते थे कि हम किसी भी विरोधी देश के खिलाफ नहीं खेलेंगे।
पाकिस्तान के साथ बायलेटरल सीरीज बैन
बता दें कि अगस्त में केंद्र सरकार ने खेल आयोजनों में भारतीय एथलीटों और पाकिस्तानी एथलीटों के बीच प्रतिस्पर्धा से संबंधित अपनी नीति में संशोधन किया। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, भारत को मल्टीनेशनल आयोजनों में भाग लेने की अनुमति होगी, लेकिन वह शत्रु देशों के साथ द्विपक्षीय सीरीज से परहेज करना जारी रखेगा। गौरतलब हो कि साल 2012-2013 से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी बायलेटरल सीरीज नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।