Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPL 2026: बांग्लादेशी खिलाड़ियों का 'बगावती' रुख, मैदान पर अकेले खड़े रहे रेफरी; पहला मैच बॉयकॉट?

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 02:22 PM (IST)

    BPL 2026 First Match: मीरपुर में चट्टोग्राम रॉयल्स और नोआखली एक्सप्रेस के बीच पहले मैच से पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) एक बड़े विवाद में फंस गई। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    BPL 2026 का पहला मैच होगा बॉयकॉट?

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। BPL first match boycott news: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2026 का आगाज आज यानी 15 जनवरी से हो रहा है, जहां पहला मैच चट्टोग्राम रॉयल्स और नोआखली एक्सप्रेस के बीच दोपहर 12:30 बजे से खेला जाना था, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेशी क्रिकेटर्स के बीच तनाव के चलते इस मैच में देरी हो गई है।

    बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने बीसीबी डायरेक्टर नजमुल इस्लाम (Nazmul Islam) से 1 बजे से पहले इस्तीफा देने की मांग की थी, जिसे उन्होंने अभी तक नहीं माना।

    इस वजह से बांग्लादेशी क्रिकेटर्स मैदान पर मैच खेलने के लिए नहीं उतरे हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों के कप्तानों ने ये फैसला लिया कि वह टॉस के लिए मैदान पर नहीं आएंगे। हैरानी ये देखकर हुई कि मैदान पर अकेले मैच रेफरी ही टॉस के लिए पहुंचे थे और दोनों टीमें वेन्यू तक नहीं पहुंची।

    Najmul Islam का क्यों मांगा इस्तीफा?

    दरअसल, ये विवाद तब से शुरू हुआ जब बीसीबी डायरेक्टर नजमुल इस्लाम ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर बांग्लादेश आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2026 नहीं खेलता तो इससे बोर्ड को नहीं, सिर्फ खिलाड़ियों को नुकसान पहुंचेगा और बोर्ड उन्हें होने वाले हर नुकसान की कोई भरपाई नहीं करेगा। उनके इस बयान के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटर्स काफी गुस्से में हैं और उन्होंने ये चेतावनी दी कि अगर बीसीबी निदेशक और फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन नजमुल तुरंत इस्तीफा नहीं देते तो वह सभी क्रिकेट फॉर्मेट का बहिष्कार करेंगे।

    इस कड़ी में क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशनऑफ बांग्लादेश (CWAB) की ओर से आपातकालीन ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी, जहां खिलाड़ियों के सीनियर क्रिकेटर मोहम्मद मिथन ने साफ कहा था कि नजमुल के बयान अब सहन सीमा से बाहर हो चुके हैं।

    बता दें कि आईपीएल के लिए केकेआर टीम से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने के कारण इकबाल ने जब दोनों देश के बीच क्रिकेट संबंधों में मौजूद तनाव को सुलझाने के लिए बातचीत का आह्वान किया था, तब नजमुल ने भारतीय एजेंट कहकर भी उनका मजाक उड़ाया था। इस पर बांग्लादेशी क्रिकेटर्स भड़के हुए हैं।

    बोर्ड ने बीसीबी निदेशक के बयानों से किया किनारा

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में नजमुल इस्लाम (Nazmul Islam) के बयान को गलत माना है। उन्होंने कहा, बोर्ड किसी भी बयान का समर्थन या जिम्मेदारी तभी लेता है, जब वह औपचारिक रूप से बोर्ड के अधिकृत प्रवक्ता या मीडिया एवं संचार विभाग के माध्यम से जारी किया गया हो।

    बोर्ड ने कहा कि अधिकृत माध्यमों के बाहर दिए गए बयान व्यक्तिगत माने जाएंगे। यह भी पता चला है कि अगर बीसीबी इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाकर खिलाड़ियों के सम्मान की रक्षा नहीं करता तो गुरुवार को होने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) मैच के बहिष्कार की धमकी खिलाड़ियों की ओर से दी गई थी। 

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेशी क्रिकेटर्स करेंगे T20 World Cup 2026 का बॉयकॉट, बोर्ड निदेशक के इस्तीफे की मांग तेज

    यह भी पढ़ें- आईसीसी के सामने फिर रोया बीसीबी, भारत से बाहर मैच कराने की मांग पर अड़ा; दोहराई सुरक्षा की बात