AFG vs AUS: मैदान साफ करते हुए गिर पड़ा ग्राउंड्समैन, पाकिस्तान की हो गई फजीहत, सोशल मीडिया पर लगी क्लास
पाकिस्तान में इस समय चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का आयोजन किया जा रहा है लेकिन बारिश ने कुछ मैचों का मजा किरकिरा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में भी बारिश ने खलल डाला और मैच रद्द करना पड़ा। इस दौरान ऐसा कुछ हो गया कि देखने वालों की हंसी छुट गई। ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में इस समय चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि, भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है। पाकिस्तान में कुछ मैच बारिश के कारण रद्द हुए थे जिसमें से अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच भी शामिल था। बारिश ने बार-बार मैच में दखल दिया और नतीजा ये रहा कि आखिर में मैच को रद्द करना पड़ा।
इस मैदान के ग्राउंडस्टाफ ने काफी मेहनत की ताकि खेलने लायक स्थिति बनाई जाए, लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ हो गया है कि देखने वालों की हंसी निकल गई। ग्राउंड स्टाफ मैदान सुखाते हुए गिर पड़ा। ग्राउंड स्टाफ के तीन सदस्य वाइपर से पानी निकाल रहे थे, तभी उनमें से एक शख्स गिर पड़ा जिसे देख बाकी दोनों हंसने लगे।
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, धुरंधर बल्लेबाज को लगी चोट, खेलना मुश्किल
सोशल मीडिया पर हो गई फजीहत
हालांकि, पाकिस्तान के मैदानों का ड्रैनेज सिस्टम काफी सवालों के घेरे में रहा। कुछ ही देर की बारिश के कारण मैच रद्द करने पड़े बल्कि ऐसी स्थिति में दुनिया के अधिकतर मैदानों पर मैच होते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर पाकिस्तान की आलोचना की और मजाक उड़ाया। ये तीसरा मैच था जो बारिश के कारण रद्द हुआ था।
How Pakistan clears water from ground. 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/X3SqFAXIJi
— AKTK (@AKTKbasics) February 28, 2025
एक यूजर ने लिखा, "ये बहुत बुरी बात है कि आप कई सालों बाद कोई टूर्नामेंट आयोजित कर रहे हो। वो लोग कहां गए जो भारत को ट्रो करते थे, हम इस तरह से आयोजन कर रहे हैं। ये शर्मिंदगी वाली बात है।"
This is so embarrassing
— Hanan (@MalikSahaab_001) February 28, 2025
You are hosting a tournament after so many times, and this is just stupidly
Where are the ones who troll India for that, and now this is how we are doing shamefull #ChampionsTrophy2025#AFGvsAUS
pic.twitter.com/DYOjDzjMXN
वहीं एक और यूजर ने लिखा, "बहुत खराब ड्रैनेज सिस्टम। पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है और उनका मुख्य मैदान 30 मिनट की बारिश भी बर्दाश्त नहीं कर सका"
Such a pathetic drainage system.
— Classic Mojito (@classic_mojito) February 28, 2025
Pakistan is hosting an ICC tournament and their premium ground couldn't handle 30 mins rainfall.
How is it acceptable?
Disgusting.#AUSvsAFG
तीन दशक बाद मिली मेजबानी
पाकिस्तान में तकरीबन तीन दशक बाद आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है। इससे पहले साल 1996 में भारत और श्रीलंका के साथ पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में कई सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं हुई थी। फिर धीरे-धीरे यहां तकरीबन 10 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट लौटी और किसी तरह इस देश को आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।