Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG vs AUS: मैदान साफ करते हुए गिर पड़ा ग्राउंड्समैन, पाकिस्तान की हो गई फजीहत, सोशल मीडिया पर लगी क्लास

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 02:18 PM (IST)

    पाकिस्तान में इस समय चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का आयोजन किया जा रहा है लेकिन बारिश ने कुछ मैचों का मजा किरकिरा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में भी बारिश ने खलल डाला और मैच रद्द करना पड़ा। इस दौरान ऐसा कुछ हो गया कि देखने वालों की हंसी छुट गई। ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    मैदान में पानी सूखाते हुए गिरा ग्राउंड स्टाफ का सदस्य

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में इस समय चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि, भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है। पाकिस्तान में कुछ मैच बारिश के कारण रद्द हुए थे जिसमें से अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच भी शामिल था। बारिश ने बार-बार मैच में दखल दिया और नतीजा ये रहा कि आखिर में मैच को रद्द करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैदान के ग्राउंडस्टाफ ने काफी मेहनत की ताकि खेलने लायक स्थिति बनाई जाए, लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ हो गया है कि देखने वालों की हंसी निकल गई। ग्राउंड स्टाफ मैदान सुखाते हुए गिर पड़ा। ग्राउंड स्टाफ के तीन सदस्य वाइपर से पानी निकाल रहे थे, तभी उनमें से एक शख्स गिर पड़ा जिसे देख बाकी दोनों हंसने लगे।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, धुरंधर बल्लेबाज को लगी चोट, खेलना मुश्किल

    सोशल मीडिया पर हो गई फजीहत

    हालांकि, पाकिस्तान के मैदानों का ड्रैनेज सिस्टम काफी सवालों के घेरे में रहा। कुछ ही देर की बारिश के कारण मैच रद्द करने पड़े बल्कि ऐसी स्थिति में दुनिया के अधिकतर मैदानों पर मैच होते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर पाकिस्तान की आलोचना की और मजाक उड़ाया। ये तीसरा मैच था जो बारिश के कारण रद्द हुआ था।

    एक यूजर ने लिखा, "ये बहुत बुरी बात है कि आप कई सालों बाद कोई टूर्नामेंट आयोजित कर रहे हो। वो लोग कहां गए जो भारत को ट्रो करते थे, हम इस तरह से आयोजन कर रहे हैं। ये शर्मिंदगी वाली बात है।"

    वहीं एक और यूजर ने लिखा, "बहुत खराब ड्रैनेज सिस्टम। पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है और उनका मुख्य मैदान 30 मिनट की बारिश भी बर्दाश्त नहीं कर सका"

    तीन दशक बाद मिली मेजबानी

    पाकिस्तान में तकरीबन तीन दशक बाद आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है। इससे पहले साल 1996 में भारत और श्रीलंका के साथ पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में कई सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं हुई थी। फिर धीरे-धीरे यहां तकरीबन 10 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट लौटी और किसी तरह इस देश को आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली।

    यह भी पढ़ें- AUS vs AFG: अफगानी कप्‍तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सेमीफाइनल में पहुंचने की जताई उम्‍मीद, मैच ड्रॉ होने पर फूटा दर्द