Bigg Boss: इस फेमस टीवी एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, कहा- मशहूर क्रिकेटर ने दिया एक रात का ऑफर और फिर...
टीवी एक्ट्रेस कशिश कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनके साथ एक क्रिकेटर ने फ्लर्ट करने की कोशिश की। उन्होंने यह भी कहा कि वह चिपकू होने की कोशिश कर रहा था। हालांकि उन्होंने उस तथाकथित क्रिकेटर को खूब लताड़ लगाई थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस की प्रतिभागी और टीवी एक्ट्रेस कशिश कपूर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। कशिश ने कहा कि एक जाने-माने क्रिकेटर ने उनके साथ फ्लर्ट किया था। साथ ही चिपकू होने की कोशिश की थी। कशिश ने यह खुलासा हाल ही में एक इंटरव्यू में किया है।
फिल्मीज्ञान वायरल ने कशिश कपूर से सवाल किया कि क्या कभी भी किसी सेलिब्रिटी ने कभी भी आपको अप्रोच किया है जो उन्हें खराब लगा हो। इसके जवाब में कशिश कपूर ने पुराना किस्सा सुनाया। उन्होंने बिना नाम लिए एक क्रिकेटर के बारे में बताया।
फेमस क्रिकेटर ने किया अप्रोच
कशिश ने कहा, हां बिल्कुल हुआ है। वह एक फेमस क्रिकेटर हैं। वह थोड़ा चिपकू होने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने अकेले मिलने की इच्छा जताई थी, हालांकि, मैंने मना कर दिया था।
क्रिकेटर को सुनाई खरी खोटी
कशिश कपूर ने खुसाला करते हुए कहा कि वह क्रिकेटर के व्यवहार से काफी नाराज हुईं थीं और उन्होंने खूब खरी खोटी सुनाई थी। कपूर ने कहा कि वह किसी के पेशे और व्यक्तित्व से प्रभावित होती हैं। ना कि किसी के फेम से वह प्रभावित होती हैं।
'मुझे यह पसंद नहीं'
कशिश ने कहा, आप क्रिकेटर होंगे अपने घर के। आप मेरे लिए वह इंसान हो जो मुझे इंप्रेश करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आप से प्रभावित नहीं हुई, क्योंकि आपने अपने पेशे का सहारा लिया। उन्होंने सोचा कि मैं उनके क्रिकेटर होने से इंप्रेश हो जाऊंगी। पर मुझे यह पसंद नहीं आया।
'मैं क्रिकेट का सम्मान करती हूं'
कपूर ने कहा, आप एक क्रिकेटर हैं, यह एक पेशा है, मैं इसका सम्मान करती हूं लेकिन, मेरे लिए यह जरूरी नहीं कि आप मेरे साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी करें, जिससे मैं प्रभावित हो जाऊं।
बिग बॉस शो में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री
बता दें कि कशिश कपूर को बिग बॉस 18 शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी। हालांकि, फैंस के बीच उस रहस्यमयी क्रिकेटर की पहचान को लेकर कौतुहल बना हुआ है। हालांकि, कशिश कपूर की वायरल क्लिप ने सोशल मीडिया पर तलहका मचा रखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।