Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली और क्रिस्टियानों रोनाल्डो, एक इंस्टाग्राम पोस्ट से कौन कमाता है कितने रुपये? जानिए सच्चाई

    विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम के माध्यम से करोड़ों की कमाई करते हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कौन एक इंस्टाग्राम पोस्ट से कितनी कमाई करते हैं। 

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 27 Jun 2025 06:38 PM (IST)
    Hero Image

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और फुटबॉल की दुनिया के बादशाह माने जाने वाले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो जब भी मैदान पर उतरते हैं कोहराम मचाते हैं। इन दोनों की फैन फॉलोइंग बहुत दमदार है जो स्टेडियम के स्टैंड के अलावा सोशल मीडिया पर भी दिखती है। इसी सोशल मीडिया ने दोनों की कमाई में गजब का इजाफा किया है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने से ये दोनों इतने कमा लेते हैं जितने कई लोग अपने जीवनभर में नहीं कमा पाते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 658 मिलियन फॉलोअर्स हैं जबकि कोहली के 278 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रोनाल्डो सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स हैं तो कोहली एशिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स और क्रिकेटर हैं।

    कितनी करते हैं कमाई

    इंफ्लूयएंसर मार्केंटिंग हब के मुताबिक, रोनाल्डो साल 2024 में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले साल अपनी एक पोस्ट से 27.66 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं इस मामले में जो टॉप-20 की लिस्ट जारी हुई है उसमें कोहली इकलौते भारतीय हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने साल 2024 में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से 11.85 करोड़ कमाए हैं। इस मामले में वह त्रिनिदाद के रैपर निकी मिनाज, अमेरिका की कर्टनी कार्दिशन, ब्राजील के फुटबॉलर नेमार जूनियर से आगे हैं।

    विराट कोहली की एक पोस्ट छा गई

    पिछले साल ही भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। भारत की इस जीत में कोहली का अहम रोल रहा था। उन्होंने 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। कोहली ने इस जीत को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था जिसे 22 मिलियन लोगों ने लाइक किया था। ये पोस्ट किसी भारतीय शख्स की सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली पोस्ट है।