Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चमत्‍कार'! Damien Martyn को अस्‍पताल में मिली छुट्टी; कंगारू क्रिकेटर ने पहला रिएक्‍शन देकर जीता फैंस का दिल

    Updated: Thu, 08 Jan 2026 01:07 PM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व बल्‍लेबाज डेमियन मार्टिन ने मेनिनगाइटिस बीमारी को हरा दिया और उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई है। साथी खिलाड़‍ियों एडम गिलक्रि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    डेमियन मार्टिन

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व बल्‍लेबाज डेमियन मार्टिन मौत के मुंह से निकलकर बाहर आ गए हैं। जी हां, यह किसी चमत्‍कार से कम नहीं। मार्टिन ने मेनिनगाइटिस जैसी गंभीर बीमारी को मात दी और उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी भी मिल गई है। मार्टिन के पूर्व साथी इसे चमत्‍कार से कम नहीं मान रहे हैं।

    याद दिला दें कि 26 दिसंबर को गोल्‍ड कोस्‍ट में 54 साल के डेमियन मार्टिन को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। वह मेनिनगाइटिस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। इस बीमारी के कारण वो कोमा में चले गए थे। उनकी स्थिति तेजी से खराब हो रही थी और वो जिंदगी जीने के लिए लड़ाई लड़ रहे थे।

    परिवार ने ली राहत की सांस

    मार्टिन ने कई दिन मुश्किल परिस्थिति में बिताए। वो पिछले सप्‍ताह से कोमा से उबरे और अब बातचीत कर रहे हैं। मार्टिन की स्थिति ने परिवार, दोस्‍तों और क्रिकेट जगत को राहत पहुंचाई। जल्‍द ही मार्टिन को अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई और वो घर लौटकर बीमारी से ठीक होने में जुटे हैं।

    डेमियन मार्टिन ने अस्‍पताल से छुट्टी के बाद पहला रिएक्‍शन देते हुए फैंस का शुक्रियाअदा किया और आभार प्रकट किया। मार्टिन ने कहा कि गंभीर बीमारी के दौरान फैंस ने साथ दिया, जिसके लिए उनका शुक्रिया।

    ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्‍ट ने एशेज सीरीज के पांचवें टेस्‍ट के दौरान कायो स्‍पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए मार्टिन के ठीक होने की पुष्टि की। उन्‍होंने कहा कि इस मार्टिन का परिवार आभारी है कि इस मुश्किल समय में उन्‍हें सभी का साथ मिला।

    गिली ने क्‍या कहा

    यह शानदार खबर जानने को मिली कि मार्टिन घर लौट चुके हैं। उनके परिवार ने सभी के समर्थन मिलने पर शुक्रिया और आभार प्रकट किया। मेडिकल स्‍टाफ की तरफ से कहा गया कि एंबुलेंस अधिकारियों ने मार्टिन का अच्‍छी तरह उपचार किया, क्‍योंकि इंफेक्‍शन काफी ज्‍यादा मात्रा में फैल चुका था। मार्टिन की स्थिति स्थिर है, लेकिन उनके ठीक होने की यात्रा पूरी नहीं हुई। उन्‍हें अब भी ठीक होने का सफर तय करना है। यह काफी बढ़ा हुआ है, लेकिन उनका ठीक होना शानदार खबर है।

    -

    एडम गिलक्रिस्‍ट

    यह चमत्‍कार की तरह है: वॉ

    ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व बल्‍लेबाज मार्क वो ने मार्टिन की रिकवरी पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने ध्‍यान दिलाया कि स्थिति काफी गंभीर हो सकती थी, लेकिन उनका सुधार शानदार रहा। 'यह संभवत: चमत्‍कार है। जब वो आईसीयू में थे, तब उनकी स्थिति खराब दिख रही थी।'

    मार्टिन का जानदार करियर

    डेमियन मार्टिन ने 67 टेस्‍ट और 208 वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया का प्रतिनिधित्‍व किया। वह 1999 और 2003 वर्ल्‍ड कप विजेता ऑस्‍ट्रेलिया टीम के प्रमुख सदस्‍य थे। 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में मार्टिन ऑस्‍ट्रेलिया के सर्वश्रेष्‍ठ रन स्‍कोरर थे, जहां पांच पारियों में 80.33 की औसत से 241 रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें: कोमा में ऑस्ट्रेलिया का 'वर्ल्ड कप हीरो', मौत से लड़ रहा जंग; दिग्गज के लिए फैंस मांग रहे दुआ

    यह भी पढ़ें: जिंदगी की जंग लड़ रहे डेमियन मार्टिन की हालत को लेकर आया बड़ा अपडेट, पत्नी ने बताया अब कैसी है तबीयत?