Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025 से पहले दिनेश कार्तिक ने चुनी अपनी ऑल टाइम T20I इंडिया 11, शुभमन गिल को नहीं दी जगह

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:21 PM (IST)

    एशिया कप 2025 से पहले से पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी ऑल-टाइम इंडिया टी20I प्लेइंग 11 चुनी। उन्‍होंने इस टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं दी। गिल एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के उपकप्‍तान हैं। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है। 10 सितंबर को भारतीय टीम की सामना यूएई से होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा।

    Hero Image
    सूर्या को टीम में जगह, पर कप्‍तानी नहीं। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 से पहले से पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी ऑल-टाइम इंडिया टी20I प्लेइंग 11 चुनी है। उन्‍होंने इस टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं दी है।

    गिल एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के उपकप्‍तान हैं। एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है। 10 सितंबर को भारतीय टीम की सामना यूएई से होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। आखिरी ग्रुप मैच में भारत का सामना ओमान से होगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोनी को सौंपी टीम की कमान

    कार्तिक ने अपनी टीम की कप्‍तानी महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी है। धोनी की गिनती भारत के सबसे सफल कप्‍तानों में होती है। उनके नेतृत्‍व में भारत ने आईसीसी की 3 ट्रॉफी जीतीं। कार्तिक ने टीम में 2 ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को शामिल किया है। 11 प्‍लेयर्स की टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के रूप में 2 तेज गेंदबाज हैं।

    रोहित-‍अभिषेक करेंगे ओपनिंग

    कार्तिक ने अपनी प्‍लेइंग 11 में अभिषेक शर्मा और रोहित शर्मा को ओपनिंग की जिम्‍मेदारी सौंपी है। तीसरे नंबर के लिए उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को जगह दी है। चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने वर्तमान कप्‍तान सूर्यकुमार यादव को चुना है। इसके बाद 5वें नंबर पर कार्तिक ने युवराज सिंह और छठे पर हार्दिक पांड्या को शामिल किया है।

    2 तेज गेंदबाजों को दी जगह

    महेंद्र सिंह धोनी को कार्तिक ने इस टीम की कमान सौंपी है। अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को उन्‍होंने स्पिन विकल्प के रूप में चुना है। दिनेश ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को सर्वकालिक भारतीय 11 में शामिल किया है। हैरानी की बात यह है कि कार्तिक की इस 11 में भारतीय उप-कप्तान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है।

    दिनेश कार्तिक की ऑल टाइम T20I इंडिया 11

    अभिषेक शर्मा, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी (कप्तान), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भूल तो नहीं गए आप... वो इकलौता गेंदबाज, जिसने एशिया कप टी20 में खोला है पंजा

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्‍तान मैच पर आखिरकार BCCI ने तोड़ चुप्‍पी, सचिव ने बताया खेलने का असली कारण

    comedy show banner
    comedy show banner