Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी से बाहर हुए आकाशदीप और ईशान किशन, चिंता बढ़ाने वाली है वजह

    तेज गेंदबाज आकाश दीप और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन चोटों के कारण दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में पूर्व क्षेत्र का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे। आकाश कमर की चोट से जूझ रहे हैं जबकि किशन हाथ की चोट से उबर रहे हैं। अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का कप्तान बनाया गया है और रियान पराग उप-कप्तान होंगे। यह टूर्नामेंट 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होगा।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 18 Aug 2025 05:22 PM (IST)
    Hero Image
    आकाशदीप और ईशान किशन दलीप ट्रॉफी से हुए बाहर

    कोलकाता, पीटीआई: भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन चोट से उबरने के कारण उत्तर क्षेत्र के विरुद्ध होने वाले दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में पूर्व क्षेत्र का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे। किशन टीम के कप्तान भी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय घरेलू सत्र का पहला टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से बेंगलुरु में बीसीसीआई 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' के मैदानों में खेला जाएगा। इंग्लैंड के हालिया दौरे पर पांच में से तीन टेस्ट मैच खेलने वाले आकाश दीप कमर की चोट से अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं। 28 वर्षीय इस गेंदबाज की जगह बिहार के मुख्तार हुसैन को पूर्व क्षेत्र की टीम में शामिल किया गया है।

    यह भी पढ़ें- क्या गौतम गंभीर की जगह आर अश्विन बनेंगे टीम इंडिया के अगले कोच? बुलंद हुई आवाज

    सलाह के बाद लिया फैसला

    इंग्लैंड के विरुद्ध बर्मिंघम टेस्ट में 10 विकेट सहित सीरीज में 13 विकेट लेने वाले बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश ने क्षेत्रीय चयन समिति को बताया है कि चिकित्सीय सलाह के अनुसार वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनके वेस्टइंडीज के विरुद्ध दो अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए फिट होने की उम्मीद है।

    इस बीच किशन भी हाथ की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं। किशन के एक करीबी सूत्र ने कहा कि किशन के ई-बाइक से गिरने के बाद उनके हाथ में कुछ टांके लगे हैं और वह फिलहाल बेंगलुरु के सेंटर आफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरना) में हैं। सूत्र के अनुसार, यह गंभीर नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

    ईश्वरन को मिली जिम्मेदारी

    ईशान अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध घरेलू मैदान पर होने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए वह भारत 'ए' टीम में चयन लिए फिट हो जाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में बंगाल के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को पूर्वी क्षेत्र का कप्तान बनाया गया है जबकि असम के ऑलराउंडर रियान पराग उनके उप-कप्तान होंगे। ईश्वरन इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैचों के भारत दौरे का हिस्सा थे लेकिन उन्हें पदार्पण का मौका नहीं मिला।

    यह भी पढ़ें- 'ग्रैग चैपल ने मुझे आंखें दिखाई और फिर...', इरफान पठान को नहीं थी पसंद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की ये खराब आदत, जमकर किया विरोध