Duleep Trophy Round Up: दानिश के दोहरे शतक से सेंट्रल का स्कोर 500 के पार, नबी ने चटकाया विराट का विकेट
भारत में घरेलू क्रिकेट का आगाज हो चुका है। पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी बल्लेबाजों और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। सेंट्रल जोन के लिए खेल रहे दानिश मालेवार ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। वहीं नार्थ जोन के आकिब नबी ने हैट्रिक लेकर ईस्ट जोन पर शिकंजा कस दिया है। नबी ने विराट का विकेट भी चटकाया।

बेंगलुरु, प्रेट्र। दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन शुक्रवार को सेंट्रल जोन के दानिश मालेवार ने अपने प्रथम श्रेणी का करियर का पहला दोहरा शतक लगाकर टीम को 500 रन के पार पहुंचाया। हालांकि, वह 203 रन पर रिटायर हर्ट हो गए। सेंट्रल जोन ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 532 रन पर घोषित की।
इसके बाद सेंट्रल जोन के तेज गेंदबाज आदित्य ठाकरे ने तीन ओवर में तीन विकेट की बदौलत दूसरे दिन स्टंप्स तक नॉर्थ ईस्ट जोन के 168 रन पर सात विकेट चटकाकर मैच में दबदबा बना लिया। नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम एक समय दो विकेट पर 128 रन बनाकर बेहतर स्थिति में थी।
हालांकि, इसके बाद स्पिनर हर्ष दुबे (2/19) और उनके विदर्भ के साथी ठाकरे (3/23) ने पांच ओवर के अंदर सिर्फ छह रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। इसके अलावा कप्तान रोंगसेन जोनाथन (चार) रन आउट हो गए। अंकुर मलिक (31) और पालजोर तमांग (तीन) रन बनाकर क्रीज पर थे।
नबी की हैट्रिक से नॉर्थ जोन ने कसा शिकंजा
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के शानदार स्पैल के अलावा आकिब नबी की हैट्रिक सहित पांच विकेट की बदौलत नॉर्थ जोन ने शुक्रवार को ईस्ट जोन को पहली पारी में 230 रन पर समेट दिया। राणा ने दो विकेट लिए। इससे पहले नॉर्थ जोन ने सुबह छह विकेट पर 308 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया।
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज कन्हैया वधावन (76 रन) ने तेज अर्धशतक जड़ा जिससे टीम ने कुल 405 रन बनाए। नॉर्थ जोन की टीम अभी 175 रन से आगे है। ईस्ट जोन के लिए विराट सिंह ने 69 बनाए। विराट को आउट करने के बाद नबी ने अगली दो गेंदों पर मनीषी और मुख्तार हुसैन को आउट करके हैट्रिक पूरी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।