Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनचेस्‍टर टेस्‍ट ड्रॉ हुआ तो बौखलाया इंग्‍लैंड, स्‍क्वॉड में कर दी उठापटक; ओवल के लिए इस ऑलराउंडर पर जताया भरोसा

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 03:27 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर में खेला गया चौथा टेस्‍ट ड्रॉ हुआ। पहली पारी में 669 रन बनाने के बाद भी इंग्‍लैंड टीम इस मुकाबले को नहीं जीत सकी। ऐसे में ओवल में खेले जाने वाले टेस्‍ट से पहले इंग्‍लैंड टीम ने एक बदलाव किया है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है।

    Hero Image
    इंग्‍लैंड ने स्‍क्वॉड में बदलाव किया। इमेज- ईसीबी

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर में खेला गया चौथा टेस्‍ट रविवार को ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। पहली पारी में 669 रन बनाने के बाद भी इंग्‍लैंड टीम इस मुकाबले को नहीं जीत सकी। ऐसे में ओवल में खेले जाने वाले टेस्‍ट से पहले इंग्‍लैंड टीम ने अपनी टीम में बदलाव किया है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए जेमी ओवरटन को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज जीतने पर इंग्‍लैंड की नजर

    मेजबान टीम लंदन में पांचवें टेस्ट मैच में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने की उम्मीद कर रही है। मैनचेस्टर में इंग्‍लैंड को भारत के हाथों ड्रॉ का सामना करना पड़ा। इंग्‍लैंड टीम अभी सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में बेन स्‍टोक्‍स जहां 31 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्‍ट को जीतकर सीरीज पर कब्‍जा जमाना चाहेंगे, वहीं भारत की नजर बराबरी पर होगी। भारत ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्‍ट को जीता था। 

    ईसीबी ने दी जानकारी 

    इंग्लैंड क्रिकेट के बयान में कहा गया है, "इंग्लैंड मेंस टीम के चयन पैनल ने गुरुवार 31 जुलाई से ओवल में भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया है।" जोश टंग को मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान टीम से रिलीज किया गया था।

    उन्‍हें टीम में बरकरार रखा गया है। इंग्लैंड ओवल में मैनचेस्टर टेस्ट के कड़वे स्वाद को भुलाना चाहेगा क्योंकि चौथे टेस्ट में टीम में किए गए बदलाव कारगर नहीं रहे थे। लियाम डॉसन दूसरी पारी में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे, जबकि भारतीय टीम ने अंत में ड्रॉ सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की।

    2022 में किया था डेब्‍यू

    जेमी ने जून 2022 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट डेब्यू किया था। इस मैच की दूसरी पारी में उन्‍होंने 136 गेंदों पर 97 रन जड़ दिया थे। इसके अलावा जेमी को दोनों पारियों में 1-1 सफलता भी मिली थी। इस मुकाबले के बाद उन्‍हें टेस्‍ट टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्‍होंने 3 साल से कोई टेस्‍ट नहीं खेला है।

    5वें टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड टीम

    बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्राइडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

    यह भी पढ़ें- ये ड्रॉ जीत से बड़ा: गिल-राहुल के संघर्ष को सुंदर और जडेजा ने किया कैश, मैनचेस्‍टर में तोड़ा इंग्‍लैंड का गुरूर

    यह भी पढ़ें- Ben Stokes ने मुंह की खाई, हाथ नहीं मिलाने पर रवींद्र जडेजा को मारा ताना; भारतीय ऑलराउंडर ने बोलती कर दी बंद - Video

    comedy show banner