Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs SA: 27 साल में पहली बार अफ्रीका ने इंग्लैंड की धरती पर किया कमाल, शर्म से पानी-पानी हो गए 'अंग्रेजों के लाल'

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 05:19 PM (IST)

    लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान 330 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन ही बना सकी। जोफ्रा आर्चर के चार विकेट और जो रूट के साथ जोस बटलर की अर्धशतकीय पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ रचा इतिहास। फोटो- रायटर

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 5 रन साउथ अफ्रीका की जीत, 2000 में केपटाउन में 1 रन की जीत के बाद वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी सबसे करीबी जीत है। इस जीत के साथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान 330 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन ही बना सकी। जोफ्रा आर्चर के चार विकेट और जो रूट के साथ जोस बटलर की अर्धशतकीय पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

    इंग्लैंड की धरती पर अफ्रीका ने किया कमाल

    दरअसल, साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद इंग्लैंड में कोई वनडे सीरीज जीती है। साउथ अफ्रीका ने साल 1998 के बाद पहली बार इंग्लैंड की धरती पर वनडे सीरीज जीती है। वहीं, इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार साल 2017 में कोई वनडे सीरीज जीती थी। पिछले चार वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को धूल चटाई है।

    इस मैच में एक और दिलचस्प रिकॉर्ड बना। 2023 वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड ने 6 बाइलेटरल वनडे सीरीज में से केवल 1 जीती है। इस अवधि में उनका जीत प्रतिशत 31.8 रहा है। वहीं, 22 वनडे मैच में केवल 7 में जीत दर्ज कर सके हैं। विश्व कप 2023 के बाद से पूर्ण सदस्य टीमों में केवल बांग्लादेश और जिम्बाब्वे का जीत प्रतिशत इंग्लैंड से कम है।

    इंग्लैंड के आखिरी 4 वनडे मैच बनाम साउथ अफ्रीकाः-

    1. 229 रन से हार (मुंबई 2023)
    2. 125 गेंद शेष रहते हार (कराची 2025)
    3. 175 गेंद शेष रहते हार (लीड्स 2025)
    4. 5 रन से हार (लॉर्ड्स 2025)

    ऐसा रहा मैच का हाल

    मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्करम (49) और रिकेल्टन (35) ने तेज शुरुआत की। ब्रीट्जके ने 85 और स्टब्स ने 58 रन की पारी खेली। डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन और कॉर्बिन बॉश ने नाबाद 32 रन का योगदान दिया। जोफ्रा आर्चर ने चार विकेट चटकाए।

    लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 61 रन की पारी खेली। जैकब बेथेल ने 58 तो जोस बटलर ने 61 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के लिए नंद्रे बर्गर ने तीन तो केशव महाराज ने दो विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें- ENG vs SA: इंग्लैंड ने लगाया हार का 'चौका', दूसरे वनडे में जान लगाने के बाद भी साउथ अफ्रीका से मिली शिकस्त, गंवाई सीरीज

    यह भी पढ़ें- ENG vs SA: अंग्रेजों की घर में डूबी लुटिया, 50 साल बाद इस मैदान पर दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

    comedy show banner
    comedy show banner