Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गौतम गंभीर हाय...हाय...', भारत की शर्मनाक हार के बाद हेड कोच के सामने गुवाहाटी में लगे नारे

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 06:27 PM (IST)

    भारतीय टीम घरेलू टेस्‍ट सीरीज में शर्मसार हुई। टीम इंडिया को गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 408 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। भारत ने इसी के साथ साउथ अफ्रीका के हाथों दो मैचों की सीरीज में 0-2 का क्‍लीन स्‍वीप झेला। मेजबान टीम की हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर की कड़ी आलोचना हुई। गंभीर की उपस्थिति में मैदान पर फैंस ने गौतम गंभीर हाय हाय के नारे लगाए।

    Hero Image

    गौतम गंभीर

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। गौतम गंभीर के कोच रहते भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 0-2 का क्‍लीन स्‍वीप झेलना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने बुधवार को गुवाहाटी में भारत को 408 रन के विशाल अंतर से पटखनी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की यह टेस्‍ट प्रारूप में रन के अंतर से सबसे बड़ी शिकस्‍त रही। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत का घर में टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया। वैसे, भारतीय टीम पिछले कुछ समय से घरेलू परिस्थितियों में खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं से घिरी हुई है।

    दक्षिण अफ्रीका से पहले भारत को घर में न्‍यूजीलैंड के हाथों 0-3 से क्‍लीन स्‍वीप झेलना पड़ा था। बहरहाल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पराजय के बाद भारत का विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्‍ता कठिन हो गया है।

    गंभीर की हुई हूटिंग

    गुवाहाटी में फैंस को भारत की हार नहीं पची। फैंस यहां हेड कोच गौतम गंभीर से सबसे ज्‍यादा खफा नजर आए। बारसपरा क्रिकेट स्‍टेडियम पर भारत की हार के बाद हेड कोच के सामने ही फैंस ने गौतम गंभीर हाय हाय के नारे लगाए। इस तरह भारतीय हेड कोच की जमकर हूटिंग हुई।

    गंभीर ने भविष्‍य पर क्‍या कहा

    भारत की गुवाहाटी में करारी शिकस्‍त के बाद गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीसीसीआई उनके भविष्‍य पर फैसला करेगा। गंभीर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट महत्‍वपूर्ण है, मैं नहीं।

    भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत ने पिछले 7 में से 5 घरेलू टेस्ट गंवाए हैं और अब तक खेले गए 18 मैचों में से 10 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

    डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल का हाल

    बता दें कि भारतीय टीम बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों क्‍लीन स्‍वीप झेलने के बाद विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर खिसक गई है। भारत ने 2025-27 साइकिल में अब तक 9 में से 4 टेस्ट मैच जीते है, जबकि चार मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। उसका विजयी प्रतिशत 48.15 है।

    याद दिला दें कि भारत की शिकस्‍त से पाकिस्‍तान को फायदा हुआ, जो चौथे स्‍थान पर पहुंच गई है। वहीं, ऐतहासिक जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूद है।

    यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir ने गुवाहाटी टेस्ट हार की ली जिम्मेदारी, बोले- मेरा भविष्य BCCI करेगा तय

    यह भी पढ़ें: सिर्फ 1 टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई... Gautam Gambhir बतौर कोच अब तक कितनी बार हुए फेल? पूरी लिस्ट यहां देखें