Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘मुझे सिर्फ यकीन…’, गूगल ने भी Mohammed Siraj को किया सैल्यूट; द ओवल टेस्ट जीतने के बाद पोस्ट वायरल

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 11:40 AM (IST)

    टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने द ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई। इस तरह मैच में 9 विकेट लेकर भारतीय पेसर ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी जीता। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद गूगल ने उन्हें सैल्यूट किया है।

    Hero Image
    Google ने Mohammed Siraj को किया सैल्यूट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने द ओवल टेस्ट मैच के आखिरी दिन जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए और टीम इंडिया को 6 रन से रोमांचक जीत दिला दी।

    पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए और जिस तरह से आखिरी टेस्ट में उन्होंने टीम को जीत दिलाई, उसने भारतीय फैंस ही नहीं, बल्कि पूरे देश के क्रिकेट फैंस के दिलों में छाप छोड़ी। सिराज के इस प्रदर्शन को देखते हुए गूगल ने भी उन्हें सैल्यूट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammed Siraj रहे भारत की जीत के रियल हीरो

    दरअसल, द ओवल टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे और भारत के 4 विकेट बाकी थे। सभी को लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से मैच जीत लेगा। लेकिन भारत के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड की उम्मीदों को धराशायी कर दिया।

    तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले जेमी स्मिथ को आउट किया। उन्हें विकेट के पीछे कैच कराया, जिसमें अल्ट्रा ऐज ने हल्का सा किनारा भी दिखाया। इसके बाद सिराज ने जेमी ओवरटन को एक शानदार इनस्विंगर पर LBW आउट कर दिया। इंग्लैंड ने DRS लिया लेकिन अंपायर का फैसला बरकरार रहा।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'मैं खुद को रोक नहीं...', Mohammed Siraj की रूमर्ड GF ने शेयर की खास स्टोरी; यूं लुटाया प्यार!

    प्रसिद्ध कृष्णा का भी रहा योगदान

    दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा ने भी कमाल दिखाया और जॉश टंग को 141 Kmph प्रति घंटे की तेज यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड की पारी देखते ही देखते 347/6 से 354/9 पर सिमट गई। मैच के बाद सिराज ने कहा,

    "मेरे फोन की वॉलपेपर पर एक ही शब्द लिखा है- ‘बिलीव’ (विश्वास)। मैं हमेशा खुद पर भरोसा करता हूं। मेरा फोकस सिर्फ सही लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करने पर था। मैं बाउंड्री को लेकर परेशान नहीं था, बस प्लान पर टिके रहना और विकेट लेना मेरा मकसद था।"

    Google ने Mohammed Siraj को किया सैल्यूट

    मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी और भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद, Google India ने भी खास अंदाज में उन्हें ट्रिब्यूट दिया। इस बार गूगल ने सिराज के उस वायरल कोट से प्रेरणा ली, जो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा था, "मुझे जस्सी भाई पर ही सिर्फ यकीन है"

    लेकिन इस बार गूगल ने इस लाइन को एक क्रिएटिव ट्विस्ट के साथ मोहम्मद सिराज को समर्पित कर दिया। भारत की जीत के बाद Google India ने X पर लिखा, "बधाई हो टीम इंडिया"। इसके साथ ही एक मजेदार और दिल जीत लेने वाली तस्वीर भी  शेयर की गई, जिसमें गूगल सर्च बॉक्स में टाइप किया गया था- "मुझे सिर्फ S पर यकीन" और सबसे पहला ऑटो-सजेशन था-'सिराज भाई'।