Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harsha Bhogle ने एशिया कप 2025 के लिए चुनी भारतीय टीम, शुभमन गिल और यशस्‍वी को नहीं दी जगह

    एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार को भारतीय टीम चुनी जाएगी। मुंबई में बैठक होगी और इसके बाद सिलेक्‍टर्स प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर सकते हैं। 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए हर्षा भोगले ने अपनी टीम चुनी है। इस 15 सदस्‍यीय टीम में हर्षा ने 4 बल्‍लेबाज 3 ऑलराउंडर 2 विकेटकीपर और 6 गेंदबाजों को जगह दी है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 17 Aug 2025 05:09 PM (IST)
    Hero Image
    गिल और जायसवाल को नहीं दी जगह। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार को भारतीय टीम का एलान होगा। 19 अगस्‍त में मुंबई में एक बैठक होगी और इसके बाद टीम घोषित कर दी जाएगी। मीटिंग के बाद सिलेक्‍टर्स प्रेस कॉन्‍फ्रेंस भी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए हर्षा भोगले ने अपनी टीम चुनी है। 15 सदस्‍यीय इस टीम में हर्षा ने 4 बल्‍लेबाज, 3 ऑलराउंडर, 2 विकेटकीपर और 6 गेंदबाजों को चुना है। यशस्‍वी जायसवाल और टेस्‍ट कप्‍तान शुभमन गिल को इस स्‍क्वॉड में जगह नहीं दी गई है।

    हर्षा ने चुनी भारतीय टीम

    भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर की। इसमें उन्‍होंने एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम चुनी। साथ ही यह भी बताया कि शुभमन गिल और यशस्‍वी को जगह क्‍यों नहीं दी गई है। इस टीम में रिंकू सिंह, शिवम दुबे, केएल राहुल और ईशान को भी मौका नहीं मिला है।

    अभिषेक-संजू को चुना ओपनर

    हर्षा ने ओपनिंग जोड़ी से कोई छेड़छाड़ नहीं की। उन्‍होंने इसकी जिम्‍मेदारी अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर संजू सैमसन को सौंपी। 3 नंबर पर उन्‍होंने तिलक वर्मा को जगह दी। 4 नंबर पर उन्‍होंने श्रेयस अय्यर को जगह दी। कप्‍तान सूर्यकुमार यादव 5 नंबर पर आ सकते हैं।

    इसके बाद टीम 2 ऑलराउंडर को मौका दे सकती है। शुभमन गिल को लेकर उन्‍होंने कहा कि वह इंग्‍लैंड दौरे पर टेस्‍ट में अच्‍छा प्रदर्शन कर चुके हैं। अचानक से उन्‍हें टी20 फॉर्मेट में खिलाना सही नहीं रहेगा। रेड बॉल से व्‍हाइट बॉल के लिए तैयार होने में टाइम लगेगा। यशस्‍वी जायसवाल भी इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज खेलकर लौट रहे हैं।  

    हर्षा भोगले ने चुनी एशिया कप के लिए भारतीय टीम

    • बैटर: अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर।
    • ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर।
    • विकेटकीपर: संजू सैमसन, जितेश शर्मा।
    • बॉलर: जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्‍णा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्‍नोई, कुलदीप यादव।

    एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल

    • 10 सितंबर: भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
    • 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
    • 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान- शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: 19 अगस्त को भारतीय टीम की घोषणा, इन फॉर्म टेस्ट कप्तान की वापसी से सैमसन का बैटिंग ऑर्डर बदलेगा

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का एलान, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को नहीं मिली जगह, भारत के दुश्मन की हुई वापसी