Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 महीने से नहीं खेला T20I मैच, फिर भी अभिषेक शर्मा कैसे बने नंबर-1? समझें ICC रैंकिंग का पूरा गुणा-गणित

    आईसीसी की ताजा जारी हुई आईसीसी टी20I रैंकिंग में अभिषेक शर्मा ने बाजी मार ली है। भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पछाड़कर नंबर-1 की कुर्सी हासिल की। मजेदार बात यह है कि अभिषेक शर्मा ने पांच महीने से कोई भी मैच नहीं खेला है। वहीं ट्रेविस हेड ने सितंबर 2024 में टी20I मैच खेला था।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 30 Jul 2025 05:24 PM (IST)
    Hero Image
    अभिषेक शर्मा बने टी20I के नंबर-1 बल्लेबाज। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टी20I टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है। वह चौथे भारतीय खिलाड़ी बने, जिन्होंने आईसीसी की टी20I रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी हासिल की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ा। हैरानी की बात यह है कि एक ने लगभग एक साल से और दूसरे ने पांच महीने से कोई भी टी20I मैच नहीं खेला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा आईसीसी टी20I रैंकिंग में अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं, ट्रेविस हेड 814 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। यहां गौर करने वाली बात यह है कि हेड ने लगभग एक साल से कोई भी टी20I मैच नहीं खेला है। तो फिर उनकी रैंकिंग कैसे गिर सकती है।

    कैसे नंबर-1 बने अभिषेक

    वहीं, अभिषेक शर्मा ने पिछले पांच महीने कोई टी20I मैच नहीं खेला है तो उनकी रैंकिंग में सुधार कैसे आ गया। इसके लिए आईसीसी के नियम को समझना अनिवार्य है। आइए जानतें हैं कैसे अभिषेक दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए।

    क्या कहता है ICC का नियम-

    आईसीसी रूल के अनुसार, कोई खिलाड़ी तभी अपनी रेटिंग गंवाता है जब उसकी टीम टी20 मैच खेले लेकिन, खिलाड़ी किसी कारणवश उन मैचों का हिस्सा न हो। तब वह खिलाड़ी अपनी रेटिंग खो देता है। ट्रेविस हेड के केस में यही हुआ।

    हेड ने पिछले साल सितंबर से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से 3 पाकिस्तान के खिलाफ और 5 वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए हैं। इसके चलते हेड के रेटिंग अंक घटकर 814 हो गए हैं।

    सितंबर में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं अभिषेक

    वहीं, अभिषेक शर्मा ने रेटिंग अंक नहीं गंवाए हैं। क्योंकि भारत ने फरवरी 2025 में टी20 मैच खेला था, जिसका हिस्सा अभिषेक भी थे। इसके बाद भारतीय टीम ने कोई भी टी20 मैच नहीं खेला। इस वजह से अभिषेक की रेटिंग घटने के बजाय बढ़ी है। साथ ही एशिया कप के शेड्यूल के अनुसार, भारतीय टीम हिस्सा लेगी तो अभिषेक भी एक्शन में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- ICC Rankings Update: टेस्‍ट से ज्‍यादा रोमांचक हुई T20I रैंकिंग्‍स, अभिषेक शर्मा ने नंबर-1 बनकर रच दिया इतिहास