Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबरदस्ती की मांग पर अड़े बीसीबी को समझाने बांग्लादेश जाएंगे आईसीसी के अधिकारी

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 08:06 PM (IST)

    आईसीसी का एक दल अगले महीने भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की भागीदारी पर गतिरोध खत्म करने ढाका जाएगा। बांग्लादेश सुरक्षा कारणों से को ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    पीटीआई, दुबई: भारत में अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर गतिरोध को खत्म करने के लिए आईसीसी का दो सदस्यीय दल शनिवार को ढाका जाएगा। आईसीसी पहले ही संकेत दे चुकी है कि बांग्लादेश के मैच भारत से शिफ्ट करना संभव नहीं है।

    आईसीसी का दल सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करेगा। बांग्लादेश लगातार अनुरोध कर रहा है कि सुरक्षा कारणों से कोलकाता और मुंबई में होने वाले उसके मैच भारत के बाहर आयोजित कराए जाएं।

    इसलिए उठाई मांग

    बीसीसीआई के निर्देश पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल करार रद किए जाने के बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह मांग उठाई है। सूत्रों के अनुसार, आईसीसी और बांग्लादेश के बीच बातचीत चल रही है और मामले का हल निकालने के सभी संभावित तरीकों पर बात होगी। उम्मीद है कि बांग्लादेश सरकार के अधिकारी भी बातचीत में शामिल होंगे।

    ये हो सकता है समाधान

    दरअसल, बीसीबी ने मुंबई में खेलने को लेकर चिंता जताई है। सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश के मैच दक्षिण भारत के किसी शहर में कराए जाने पर विचार किया जा सकता है। आईसीसी का मानना है कि मैचों को स्थानांतरित करने का दमदार कारण चाहिए, लिहाजा काल्पनिक परिदृश्य नहीं देखा जा सकता। इस बीच, आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के प्रमुख एंड्रयू एफग्रेव भी ढाका पहुंच रहे हैं जो मैच फिक्सिंग में कथित भागीदारी के लिये नौ स्थानीय खिलाड़ियों को बीसीबी द्वारा निलंबित किए जाने की घटना की समीक्षा करेंगे।

    यह भी पढ़ें- ICC ने विराट कोहली की रैंकिंग को लेकर कर दिया ब्लंडर, फैंस ने दिखाया आईना; करना पड़ा सुधार

    यह भी पढ़ें- प्रवासियों के भरोसे चल रहा अमेरिकी क्रिकेट, अंडर-19 टीम में अधिकतर खिलाड़ी दक्षिण एशियाई मूल के