Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC ODI Rankings: सिकंदर रजा पहली बार बने नंबर-1 ऑलराउंडर, जडेजा-हार्दिक को बिना मैच खेले ही हुआ फायदा

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:38 PM (IST)

    Sikandar Raza ICC ODI Rankings जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़कर वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं उनके 302 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी रैंकिंग में भी वह 9 पायदान चढ़कर 22वें नंबर पर पहुंचे। वहीं मोहम्मद नबी टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

    Hero Image
    ICC ODI Rankings: सिकंदर रजा पहली बार बने नंबर-1 ऑलराउंडर,

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC ODI Rankings Update: जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजe ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। 3 सितंबर को जारी ताजe रैंकिंग में रजा दो पायदान ऊपर चढ़कर वनडे में नए वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए। 39 साल के सिकंदर के खाते में अब 302 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar Raza बने नंबर-1 ऑलराउंडर

    दरअसल, सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने पिछले हफ्ते हरारे में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले वनडे में 87 गेंदों पर 92 रन बनाए और गेंदबाजी में 10 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिया।

    वहीं, दूसरे वनडे में उन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेली। इस प्रदर्शन की बदौलत रजा ने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (292 अंक) और अजमतुल्लाह उमरजई (296 अंक) को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही बल्लेबाजी रैंकिंग में भी वह 9 पायदान चढ़कर 22वें नंबर पर पहुंच गए।

    वहीं, पाथुम निसंका बैटिंग रैंकिंग्स (ICC ODI Rankings) में टॉप-10 के करीब पहुंच गए। उन्होंने 7 स्थान की छलांग लगाते हुए 13वां पायदान हासिल कर लिया है। दो मैचों की सीरीज में उन्होंने 122 रन बनाए, जिसकी वजह से उनका रेटिंग प्वाइंट अब 654 हो गया है। जेनिथ लियानगे ने 13 स्थान की छलांग लगाकर 29वां स्थान हासिल कर लिया है।

    जबकि बॉलिंग रैंकिंग में पेसर असिथा फर्नांडो ने 6 स्थान की छलांग लगाई और वह 31वें पायदान और दिलशान मधुशंका ने 8 स्थान की छलांग के साथ 52वां पायदान हासिल किया। 

    नबी की रैंकिंग में बदलाव

    वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में मोहम्मद नबी पिछड़ गए, लेकिन टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में उन्होंने दमदार वापसी की। नबी इस हफ्ते दूसरे नंबर पर आ गए हैं और अब भारत के हार्दिक पांड्या के पीछे हैं।

    नबी ने पिछले हफ्ते शारजाह में खेले गए ट्राई सीरीज (यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ) में 3 मैचों में 4 विकेट झटके।

    बाकी किन खिलाड़ियों को हुआ फायदा

    अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जदरान टी20I बल्लेबाजी रैंकिंग में 12 पायदान चढ़कर 20वें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ क्रमशः 63 (40) और 65 (45) रन बनाए।

    पाकिस्तान के गेंदबाज सुफयान मुकीम 11 पायदान की छलांग लगाकर टी20I गेंदबाजी रैंकिंग में 22वें स्थान पर पहुंच गए।

    जडेजा-हार्दिक को फायदा

    अगर बात करें आईसीसी वनडे बॉलिंग रैंकिंग्स में भारतीय खिलाड़ियों की तो कुलदीप यादव ने तीसरे पायदान पर बरकरार है। वहीं, रवींद्र जडेजा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को एक स्थान का नुकसान हुआ और वह 9वें पायदान पर खिसक गए। जडेजा के अलावा हार्दिक पांड्या भी एक स्थान ऊपर चढ़कर 71वें स्थान पर पहुंच गए। 

    यह भी पढ़ें- ICC Rankings Update: डेवाल्ड ब्रेविस ने 80 स्थानों की लगाई बड़ी छलांग, रोहित शर्मा को बिना मैच खेले ही फायदा

    यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने किया बहुत बड़ा फैसला, इस विश्व विजेता ऑलराउंडर को दे दी बड़ी जिम्मेदारी

    comedy show banner
    comedy show banner