Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Rankings: सिराज-प्रसिद्ध ने काटा गदर, यशस्वी ने टॉप-5 में मारी एंट्री; गिल को तगड़ा नुकसान; देखें पूरी लिस्ट

    भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग अपडेट जारी की है। यशस्वी जायसवाल ने टॉप-5 में फिर से एंट्री कर ली है जबकि शुभमन गिल को नुकसान हुआ है। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को भी इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। सिराज ने 12 स्थानों की छलांग लगाई है जबकि कृष्णा ने 25 स्थानों की छलांग लगाकर 59वां स्पॉट हासिल किया है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 06 Aug 2025 02:27 PM (IST)
    Hero Image
    ICC Rankings में Mohammed Siraj और Prasidh Krishna को तगड़ा फायदा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Rankings: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई और इस सीरीज के बाद फिर से आईसीसी ने ताजा रैंकिंग अपडेट जारी किया। आईसीसी रैंकिंग्स में इस बार तगड़ा बदलाव देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मेंस टेस्ट बैटर्स रैंकिंग के टॉप-5 में एंट्री फिर से कर ली है, जबकि भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को तगड़ा नुकसान हुआ है।

    वहीं, इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन का मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को बंपर फायदा मिला है। दोनों ने अपने करियर की बेस्ट रेटिंग प्वाइंट्स हासिल किए हैं।

    ICC Rankings में Mohammed Siraj और Prasidh Krishna को तगड़ा फायदा

    दरअसल, द ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 6 रन से मिली जीत के बाद आईसीसी रैंकिंग्स (ICC Rankings Update) में भारतीय खिलाड़ियों को तगड़ा फायदा हुआ। भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज जिन्हें द ओवल टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था, उन्होंने आईसीसी मेंस टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग्स में 12 स्थानों की छलांग लगाई और 15वां पायदान हासिल कर लिया है।

    उनके साथी प्रसिद्ध कृष्णा ने 25 स्थानों की छलांग लगाकर 59वां स्पॉट हासिल किया। उन्होंने द ओवल टेस्ट में कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे और भारत की जीत में अहम योगदान निभाया था। ये पहली बार रहा जब सिराज और कृष्णा दोनों ने अपनी टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। 

    इंग्लैंड के पेसर गस एटकिंसन और जोश टंग ने भी अपने करियर की बेस्ट पोजिशन हासिल की। दोनों ने द ओवल में भारत के खिलाफ 8-8 विकेट लिए। गस ने पहली बार टॉप-10 में एंट्री मारी, जबकि जोश टंग 14 स्थान ऊपर चढ़कर 46वें पायदान पर पहुंच गए।

    यह भी पढ़ें: ICC WTC Points table update: भारत ने द ओवल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की, प्‍वाइंट्स टेबल में हुआ जबरदस्‍त बदलाव

    Yashasvi Jaiswal को हुआ फायदा

    द ओवल में शतकीय पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 3 स्थान के फायदे के साथ मेंस बैटर्स रैंकिंग के टॉप-5 में फिर से एंट्री कर ली है। उनके पास 792 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। उनके अलावा शतक जड़ने वाले जो रूट और हैरी ब्रूक आईसीसी मेंस बैटर्स रैंकिंग में पहली और दूसरी पोजीशन पर क्रमश: मौजूद हैं। 

    वहीं, जिम्बाब्वे-न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करने के बाद डैरिल मिचेल ने आईसीसी बैटर्स रैंकिंग में चार स्थान का फायदा हासिल किया और टॉप-10 में एंट्री की, जबकि उनके साथी मैट हेनरी चौथे पायदान पर है और उन्होंने करियर की बेस्ट रैंकिंग प्वाइंट्स 817 हासिल की।

    कप्तान गिल को हुआ नुकसान

    आईसीसी मेंस बैटर्स रैंकिंग में शुभमन गिल 13वें स्थान पर खिसक गए हैं। उन्हें 4 स्थानों का नुकसान झेलना पड़ा है, जबकि न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल ने 4 स्थानों की छलांग लगाकर 9वां पायदान हासिल किया। भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को भी एक स्थान का घाटा हुआ और वह मौजूदा समय में 8वें स्थान पर हैं।

    यह भी पढ़ें: ICC Rankings Update: टेस्‍ट से ज्‍यादा रोमांचक हुई T20I रैंकिंग्‍स, अभिषेक शर्मा ने नंबर-1 बनकर रच दिया इतिहास