Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Rankings: 4 साल बाद Virat Kohli बने नंबर-1 बैटर, पिछले बादशाह रोहित शर्मा को भारी नुकसान

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 02:22 PM (IST)

    ICC Rankings Update: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 4 साल बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान फिर से हासिल कर लिया है। न्यूजीलैंड के खिल ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ICC Rankings Update: 4 साल बाद Virat Kohli बने नंबर-1

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Rankings Virat Kohli number one: भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली ने एक बार फिर आईसीसी वनडे बैटर रैंकिंग में नंबर-1 की पॉजिशन हासिल कर ली हैं।

    उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को पछाड़कर नंबर-1 का टैग अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 93 रन की शानदार पारी खेलने के बाद विराट कोहली को आईसीसी वनडे रैंकिंग में इसका फायदा मिला है। वह वनडे में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जहां उन्होंने पिछले पांच मैचों में 74 नॉट आउट, 135, 102, 65 नॉट आउट और 93 रन बनाए।

    4 साल बाद Virat Kohli बने नंबर-1

    1404 दिनों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर ICC वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। दुनिया के महानतम वनडे बल्लेबाजों में शुमार कोहली (Virat Kohli ICC Rankings Update) ने 2021 की शुरुआत में अपनी बादशाहत खो दी थी, जब पाकिस्तान के बाबर आजम ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था।

    अब 4 साल बाद कोहली ने आखिरकार नंबर-1 बल्लेबाज के रूप में अपनी वापसी की। नंबर-1 की इस दौड़ में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल से उन्हें कड़ी टक्कर मिली, लेकिन कोहली ने 785 अंकों के साथ मिचेल को मामूली अंतर से पछाड़ते हुए सिंहासन पर कब्जा जमाया।

    ICC ODI Batters Rankings के टॉप पर किंग कोहली

    आईसीसी वनडे रैंकिंग (बैटर्स) में विराट कोहली नंबर-1 बैटर बन गए हैं। कोहली को एक स्थान का फायदा मिला है और वह अब आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली की रेटिंग अब बढ़कर 785 की हो गई है।

    इससे पहले वह दूसरे पायदान पर थे। वहीं, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल भी एक स्थान के फायदे के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचे हैं। उनकी रेटिंग 784 है। यानी कि कोहली और मिचेल की रेटिंग में केवल एक अंक का अंतर है, जबकि रोहित शर्मा दो स्थानों के नुकसान के साथ नंबर 3 पर खिसक गए हैं। उनकी रेटिंग 775 है।

    image

    ICC ODI Batters Rankings Update

    ICC ODI Bowlers Rankings

    आईसीसी वनडे बॉलर्स रैंकिंग में नंबर-1 पर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज राशिद खान 710 रेटिंग के साथ मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर 670 रेटिंग अंक के साथ हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के कुलदीप यादव 649 रेटिंग के साथ बरकरार हैं। 

    image

    ICC ODI Bowlers Rankings

    ICC ODI All-Rounders Rankings

    आईसीसी मेंस वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में टॉप पर अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई हैं, जिनकी रेटिंग 334 है। वहीं, टॉप-10 में भारत की ओर से अक्षर पटेल मौजूद हैं। 

    image

    ICC ODI All-Rounders Rankings

    Kohli ने 28 हजार रन पूरे किए

    विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे किए थे। यह ऐतिहासिक उपलब्धि उन्होंने न्यूजीलैंड के स्पिनर आदित्य अशोक की गेंद पर एक शॉट लगाकर हासिल की थी।

    साथ ही किंग कोहली सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बैटर बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा 624 पारियों में कर दिखाया, जिससे वह  सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। 

    यह भी पढ़ें- क्यों ODI में हमेशा रोहित शर्मा से आगे रहते हैं Virat Kohli? पूर्व भारतीय बैटर ने आसानी से समझाया विनिंग फॉर्मूला

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI: Virat Kohli के निशाने पर सचिन-द्रविड़ के बड़े रिकॉर्ड, राजकोट में रचना चाहेंगे इतिहास