Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Women's ODI Rankings: स्‍मृति मंधाना से इंग्लिश कप्‍तान ने छीना 'ताज', हरमनप्रीत कौर ने लगाई लंबी छलांग

    आईसीसी ने मंगलवार को ताजा महिला वनडे रैंकिंग जारी की। भारतीय टीम की स्‍टार ओपनर स्‍मृति मंधाना ने अपना शीर्ष स्‍थान गंवा दिया है। उनकी जगह रैंकिंग का ताज इंग्‍लैंड की कप्‍तान नेट स्किवर ब्रंट के सिर सजा। मंधाना और ब्रंट के बीच तीन अंकों का फर्क रहा। भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर को आखिरी मैच में शतक जड़ने का फायदा मिला और उन्‍होंने 10 स्‍थान की छलांग लगाई।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 29 Jul 2025 06:11 PM (IST)
    Hero Image
    नेट स्किवर ब्रंट ने स्‍मृति मंधाना को शीर्ष से हटाया (Pic Credit- X)

    प्रेट्र, दुबई। इंग्लैंड की कप्तान नेट स्किवर ब्रंट ने आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। यह ताजा रैंकिंग मंगलवार को जारी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के विरुद्ध हाल ही में सीरीज में 160 रन बनाने वाली स्किवेर ब्रंट 2023 में रैंकिंग में शीर्ष पर रही थी। हालांकि, इंग्लैंड यह सीरीज 1-2 से हार गया, लेकिन 32 वर्षीय स्किवर ब्रंट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम का नेतृत्व किया। मंधाना तीन मैचों में कुल 115 रन बनाने के बाद एक स्थान नीचे खिसककर दूसरे स्थान पर आ गई हैं।

    हरमन को जबरदस्‍त फायदा

    अब स्किवर ब्रंट के पास 731 अंक हैं, जबकि मंधाना के 728 अंक हैं। हालांकि, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ी छलांग लगाते हुए 21वें स्थान से 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि मध्यक्रम की बल्लेबाज बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स 15वें स्थान से 13वें स्थान पर आ गई हैं।

    यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड शतक और क्रांति गौड़ के छह विकेट से भारत जीता, अंग्रेज अपने घर में चारों खाने चित

    वहीं, गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा चौथे स्थान पर बनी हुई है, जबकि इंग्लैंड की सोफी एक्सेलेटन तीसरे, ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर और मेगन शूट पहले दो स्थान पर हैं।

    भारत का सफल इंग्‍लैंड दौरा

    बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्‍लैंड दौरा सफल रहा। टीम इंडिया ने सबसे पहले पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की। यह पहला मौका रहा जब भारत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती हो। इसके बाद भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा और इंग्‍लैंड को 3-2 से पटखनी दी।

    भारतीय टीम सितंबर में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्‍सा लेगी। इसके बाद हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व में टीम इंडिया महिला वर्ल्‍ड कप में खेलेगी। भारतीय टीम महिला वनडे वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरुआत मेजबान श्रीलंका के खिलाफ करेगी। 5 अक्‍टूबर को भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाई-वोल्‍टेज मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: मिताली राज का रिकॉर्ड ध्वस्त, Harmanpreet Kaur बनीं नंबर-1; इंग्लैंड में Team India ने जीती सीरीज