Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women’s T20 World Cup 2026: ICC ने किया वॉर्म अप वेन्‍यू का एलान, 12 टीमों के बीच होगी खिताब के लिए टक्‍कर

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:46 PM (IST)

    आईसीसी ने 12 जून से इंग्लैंड में होने वाले विमंस टी20 विश्व कप 2026 से पहले अभ्यास मैचों की मेजबानी के लिए तीन स्थलों का चयन किया है। इसमें कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स और डर्बी काउंटी मैदान भी शामिल हैं। तीसरा स्थल लाफबोरो विश्वविद्यालय है जो इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नेशनल क्रिकेट परफोरमेंस सेंटर का मुख्यालय है।

    Hero Image
    12 टीमों के बीच होगी टक्‍कर। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 12 जून से इंग्लैंड में होने वाले विमंस टी20 विश्व कप 2026 से पहले अभ्यास मैचों की मेजबानी के लिए तीन स्थलों का चयन किया है। इसमें कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स और डर्बी काउंटी मैदान भी शामिल हैं। तीसरा स्थल लाफबोरो विश्वविद्यालय है जो इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नेशनल क्रिकेट परफोरमेंस सेंटर का मुख्यालय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीसी ने गुरुवार को कहा कि अभ्यास मैचों का कार्यक्रम उचित समय पर घोषित किया जाएगा। आईसीसी ने कहा कि इन तीनों स्थानों का क्रिकेट इतिहास समृद्ध रहा है और इन्होंने महिला क्रिकेट को वैश्विक मंच पर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वे स्थानीय प्रशंसकों को एलीट महिला क्रिकेट दिखाने में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

    इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने वाले महिला टी20 विश्व कप में 12 टीमें ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। 24 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में सात स्थानों पर कुल 33 मैच खेले जाएंगे जिसका फाइनल पांच जुलाई को ला‌र्ड्स में होगा। मुकाबले लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एजबेस्टन, द ओवल, हैम्पशायर बाउल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड पर खेले जाएंगे।

    आठ टीमें पहले ही क्वालीफिकेशन हासिल कर चुकी हैं। मेजबान इंग्लैंड के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज भी पिछले संस्करण की टॉप 5 टीमों में शामिल हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका ने आईसीसी रैंकिंग के जरिए क्वालीफिकेशन हासिल किया है। चार और टी20 क्रिकेट टीमें अगले साल होने वाले महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर के जरिए अपनी जगह पक्की करेंगी।

    ऑस्ट्रेलिया छह खिताबों (2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023) के साथ टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है। इंग्लैंड (2009), वेस्टइंडीज (2016) और मौजूदा चैंपियन न्यूजीलैंड (2024) के पास एक-एक खिताब है।