Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    U-19 Women's WC: टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्‍ठ टीम का हुआ एलान, भारत की चार बेटियों को मिली स्‍क्‍वाड में जगह

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 02:27 PM (IST)

    आईसीसी ने सोमवार को हाल ही में संपन्‍न महिला टी20 वर्ल्‍ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का एलान कर दिया है। इस टीम में चैंपियन भारत का दबदबा रहा जिसकी चार ...और पढ़ें

    Hero Image
    आईसीसी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में चार भारतीयों को मिली जगह

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर लगातार दूसरी बार अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता। आईसीसी ने हाल ही में संपन्‍न महिला टी20 वर्ल्‍ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का एलान किया, जिसमें भारत का दबदबा देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की चार खिलाड़‍ियों को आईसीसी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह मिली। याद दिला दें कि भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से शिकस्‍त दी थी और अपने खिताब की रक्षा की। आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि भारत की ओपनर त्रिशा, जी कमलिनी, वैष्‍णवी शर्मा और आयुशी शुक्‍ला को टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह मिली।

    त्रिशा रही टॉप स्‍कोरर

    भारत की जी त्रिशा आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप 2025 में टॉप स्‍कोरर रहीं। उन्‍होंने 77.25 की औसत और 147 से ज्‍यादा के स्‍ट्राइक रेट से 309 रन बनाए। त्रिशा ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रचा था। वह महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप में सैकड़ा जमाने वाली पहली क्रिकेटर बनीं थी। इसके अलावा त्रिशा ने अपनी शानदार लेग स्पिन के सहारे टूर्नामेंट में कुल 7 विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें: लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनीं भारत की बेटियां, साउथ अफ्रीका का छन से टूटा सपना

    भारतीयों का बोलबाला

    त्रिशा को जी कमालिनी का बखूबी साथ मिला, जिन्‍होंने 143 रन बनाए। उनकी सबसे शानदार पारी सेमीफाइनल में आई, जब इंग्‍लैंड के खिलाफ 50 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए। इस तरह कमालिनी ने भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

    आयुशी शुक्‍ला ने टूर्नामेंट में 14 विकेट चटकाए। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में केवल 9 रन देकर दो विकेट झटके थे। वहीं, वैष्‍णवी ने कुल 17 विकेट लिए, जिसमें मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक सहित 5 रन देकर पांच विकेट लेना शामिल है।

    इन्‍हें भी मिली स्‍क्‍वाड में जगह

    दक्षिण अफ्रीका की जेमा बोथा, इंग्‍लैंड की डाविना पैरिन और ऑस्‍ट्रेलिया की कोएइमहे को भी टीम में जगह मिली, जिन्‍होंने टूर्नामेंट में 100 से ज्‍यादा रन बनाए। श्रीलंका की चमोदी प्रबोदा, नेपाल की पूजा महतो और इंग्‍लैंड की कैटी जोंस भी टीम का हिस्‍सा बनीं। दक्षिण अफ्रीका की कायला रेनेके को कप्‍तान बनाया गया।

    दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज एनथाबिसेंग निनी को 12वां खिलाड़ी बनाया गया, जिन्‍होंने टूर्नामेंट में कुल 6 विकेट चटकाए थे।

    आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप की टीम इस प्रकार है:

    कायला रेनेके (कप्‍तान), जी त्रिशा, जी कमालिनी, वैष्‍णवी शर्मा, आयुशी शुक्‍ला, जेमा बोथा, डाविन पैरिन, कोइहमहे ब्रे, चमोदी प्रबोदा, पूजा महतो और कैटी जोंस। 12वां खिलाड़ी - एनथाबिसेंग निनी।

    यह भी पढ़ें: World Champion बनते ही युवा भारतीय बेटियां हुईं मालामाल, BCCI ने खोला करोड़ों का खजाना