'कौन शाहरुख खान, मैं किसी हॉलीवुड एक्टर को नहीं जानता', पाकिस्तानी क्रिकेटर ने डाली ऐसी पोस्ट जिस पर हंसी रोक पाना हुआ मुश्किल
पाकिस्तान के खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद अपनी उम्र को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि जितनी उम्र वह बताते हैं उससे ज्यादा के हैं। हालांकि इफ्तिखार इस बार बार किसी और कारण से चर्चा में हैं। इसका कारण उनकी एक पोस्ट है जिसका फैन मजाक उड़ा रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के क्रिकेटर कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं जिसके कारण चर्चा में रहते हैं। इफ्तिखार अहमद जिन्हें सोशल मीडिया पर इफ्ती चाचा के नाम से भी जाना जाता उन्होंने हाल ही में एस ऐसी पोस्ट की है जिस पर उनका जमकर मजाक बनाया जा रहा है।
इफ्तिखार आमतौर पर अपनी उम्र को लेकर चर्चा में रहते हैं। कई लोगों का मानना है कि वह जितनी उम्र बताते हैं उससे ज्यादा के हैं। पाकिस्तान में ये आम बात मानी जाती है। शाहिद अफरीदी ने अपनी किताब में उम्र संबंधी गड़बड़ी करने की बात भी कबूल की है। कुछ इसी तरह की बातें इफ्तिखार अहमद को लेकर कही जाती हैं।
इफ्तिखार की पोस्ट
इफ्तिखार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली है जिसमें अपनी फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, "विश्वास कीजिए, मैं हॉलीवुड एक्टर नहीं हूं।"
उनकी इस पोस्ट को लेकर कई लोगों ने इफ्तिखार के मजे लिए। एक यूजर ने लिखा, "चाचा अंडर-19 का ट्रायल देने जा रहे क्या।"
वहीं एक फैन ने लिखा, "चाचा के सामने शाहरुख खान कौन है।"
वहीं एक फैन ने लिखा, "कैप्शन चाचा ने लिखा, शरम मुझे आ रही है।"
भारत-पाकिस्तान मैच पर नजरें
इस समय पूरे पाकिस्तान की नजरें अपनी क्रिकेट टीम पर टिकी हुई हैं। टीम एशिया कप में है जहां उसका आज पहला मैच है। इस मैच में पाकिस्तान का सामना ओमान से होना है। इसके बाद अगले मैच में पाकिस्तान की टीम का सामना भारत से होना है। 14 सितंबर को ये महामुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान इस समय काफी कमजोर टीम समझी जा रही है। हाल के दिनों में जब भी उसका सामना भारत से हुआ तो उसे मुंह की खानी पड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।