Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ Vs PAK: दर्दनाक हादसा... Imam Ul Haq के सिर पर लगी गेंद, बीच मैदान छोड़कर एंबुलेंस में गया खिलाड़ी

    तीसरे वनडे मैच में 265 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम की पारी की शुरुआत अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक करने आए। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेने के लिए इमाम (Imam Ul Ha Injury) दौड़ लेकिन वह इस दौरान चोटि हो गए। एक थ्रो सीधे इमाम के हेलमेट में आकर लगी और वह इस दौरान मैदान पर गिर पड़े।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sat, 05 Apr 2025 10:55 AM (IST)
    Hero Image
    Imam Ul Haq बीच मैदान हुए इंजर्ड, एक डायरेक्ट थ्रो सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Imam Ul Haq Injured: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ Vs PAK 3rd ODI) के बीच वनडे सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक रिटायर्ड होकर बाहर चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक डायरेक्ट थ्रो मैच के दौरान उनके सिर पर लगी और इसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गए। बीच मैदान उन्हें दर्द में कराहते हुए देख मेडिकल की टीम पहुंची, लेकिन वह चलने की हालत में भी नहीं दिखे, जिसके कारण मैदान पर एंबुलेंस बुलाना पड़ गया, जिसमें बैठकर वह मैदान से बाहर गए। 

    Imam Ul Haq बीच मैदान हुए इंजर्ड, एक डायरेक्ट थ्रो सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी

    दरअसल, 265 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम की पारी की शुरुआत अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक करने आए। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेने के लिए इमाम (Imam Ul Ha Injury) दौड़, लेकिन वह इस दौरान चोटि हो गए। एक थ्रो सीधे इमाम के हेलमेट में आकर लगी और वह इस दौरान मैदान पर गिर पड़े।

    गेंद उनके हेलमेट में फंस गई थी, जिसे तुरंत उन्होंने निकाला, लेकिन इसके बाद वह मैदान पर दर्द से कराहते नजर आए। तुरंत फिजियो की टीम मैदान पर पहुंची और इमाम की हालत देखते हुए उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। 

    यह भी पढ़ें: क्रिकेट में अजूबा! Pakistan का 12वें नंबर का बल्लेबाज, ODI फॉर्मेट में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

    इमाम की चोट गंभीर लग रही और वह चलने की हालत में भी नहीं दे, जिस वजह से मैदान पर बगी एंबुलेंस को बुलाया गया और वह एंबुलेंस के सहारे मैदान से बाहर गए। वह दोबारा बैटिंग करने शायद ही आए। उनकी जगह पाकिस्तान की टीम ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के लिए उस्मान खान (Usman Khan) को चुना। 

    PAK Vs NZ ODI Series: पाकिस्तान ने पहले ही गंवा दी है सीरीज

    टी20 इंटरनेशनल मैच में 1-4 से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दोनों मैचों में हराकर सीरीज पर कब्जा पहले ही जमा लिया है। तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 264/8 रन बनाए हैं। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 22 ओवर के खेल तक 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं। गीली आउट फील्ड के चलते मैच 42-42 ओवर का कर दिया है।