Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG Pitch Report: अहमदाबाद में होगी चौके-छक्कों की बारिश या लगेगी विकेटों की झड़ी, जानिए कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 08:14 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। भारत सीरीज अपने नाम कर चुका है लेकिन उसके लिए ये मैच चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए अहम है। पिच किसी भी मैच में अहम रोल अदा करती है और इसलिए दोनों टीमों की नजरें अहमदाबाद की पिच पर हैं।

    Hero Image
    भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाना है तीसरा मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। भारत शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। फिर भी वह इस मैच को हल्के में नहीं लेगा क्योंकि इस मैच से वह चैंपियंस ट्रॉफी-2025 की तैयारियों को पुख्ता करेगा। इंग्लैंड के लिए ये मैच लाज बचाने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में गिना जाता है। इस मैदान पर पहले भी ये दोनों टीमें आमने-सामने हो चुकी है। मैदान की पिच पर सभी की नजरें होगी। सभी का ध्यान इस बात पर होगा कि यहां चौके-छक्कों की बारिश होगी या विकेटों की पतझड़ लगेगी?

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd ODI: शुभमन गिल करेंगे कप्तानी, ऋषभ पंत और अर्शदीप की होगी वापसी! जानिए कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

    कैसी है पिच?

    पहले इस मैदान को मोटेरा के नाम से जाना जाता था। हालांकि बाद में इसका नाम बदल कर भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रख दिया गया। यूं तो इस मैदान की पिच धीमी मानी जाती है जो स्पिनरों की मददगार होती है। लेकिन नाम बदलने के अलावा इस मैदान की पिच का नेचर भी बदला है। बीते कुछ मैचों में देखा जाए तो यहां जमकर रन बने हैं। आईपीएल में इस पिच पर रनों की बारिश होती देखी गई है।

    ऐसे में एक बार फिर यहां रन बरसें तो हैरानी नहीं होगी। दोनों ही टीमों के पास तूफानी बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टन को इस मैदान पर खेलने का अनुभव है जो भारत के लिए परेशानी बन सकता है।

    स्पिनरों का रहेगा बोलबाला

    हालांकि, पिच कितनी भी बदली हो, एक बात तय है कि यहां स्पिनरों की मदद जरूर मिलेगी जो भारत के लिए फायदेमंद साबित होगी। टीम इंडिया अभी तक दोनों मैचों में तीन स्पिनर लेकर खेली है और आखिरी मैच में भी यही देखने को मिलेगा, ये बात तय है। इंग्लैंड के आदिल रशीद यहां कमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'जब तक तुम लोग...', जीत के बाद भी रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को हड़काया, बातों-बातों में दे दी चेतावनी