Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: मैनचेस्टर में ड्रॉ ने बढ़ाई टीम प्रंबधन की चिंता, ओवल में देखने को मिल सकते हैं बड़े बदलाव

    By abhishek tripathiEdited By: Abhishek Upadhyay
    Updated: Tue, 29 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्रॉ तो करा लिया है लेकिन फिर भी टीम इंडिया निशाने पर है। टीम इंडिया की चिंता अगले मैच को लेकर है जो अब बढ़ गई है। कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की टीम संयोजन बनाने के लिए कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं।

    Hero Image
    पांचवें टेस्ट मैच को लेकर गंभीर और गिल को करनी होगी माथापच्ची

    अभिषेक त्रिपाठी, मैनचेस्टर। कप्तान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की साहसिक पारियों से भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच भले ही ड्रा करा लिया हो, लेकिन इस परिणाम ने ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए टीम संयोजन को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन की दुविधा भी बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है और 31 जुलाई से शुरू हो रहे ओवल टेस्ट मैच में भारत के पास सीरीज को बराबर कराने का मौका है, लेकिन उसके लिए उसे सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश का चयन करना होगा। कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में अब तक ऑलराउंडरों पर भरोसा जताया है, जिससे भारत एक कम गेंदबाज के साथ उतरा है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के बाद इन दो कोचेज की होगी टीम इंडिया से छुट्टी , सेलेक्टर्स भी निशाने पर, BCCI ने कर ली तैयारी

    गेंदबाजी संयोजन को लेकर उठ रहे हैं सवाल

    गेंदबाजी संयोजन को लेकर अंतिम टेस्ट से पहले कई सवाल खड़े हो गए हैं। कई पूर्व क्रिकेटर कुलदीप यादव को मैनचेस्टर में नहीं खिलाने को लेकर सवाल उठा चुके हैं और गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने तर्क दिया था कि अगर शीर्ष छह अच्छा करते हैं तो कुलदीप की टीम में जगह बन सकती है। टीम प्रबंधन को यह समझना होगा कि टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको विरोधी टीम के 20 विकेट लेने पड़ते हैं और कामचलाऊ गेंदबाजों के साथ यह काम नहीं हो सकता है।

    अब तक सीरीज के दौरान टीम प्रबंधन ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी गहराई रखने के चक्कर में एक विशेषज्ञ गेंदबाज की कुर्बानी दी है और इस रणनीति की लगातार आलोचना हो रही है। ओल्ड ट्रैफर्ड में शार्दुल ठाकुर को खेलने का मौका मिला लेकिन उन्होंने पूरे मैच में केवल 11 ओवर ही फेंके, जिससे उनकी उपयोगिता पर सवाल खड़े हो गए। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने पहली पारी में 600 से अधिक रन बनाकर भारत की गेंदबाजी की पोल खोल दी।

    कुलदीप को मिल सकता है मौका

    ओवल में स्पिन फ्रेंडली पिच की संभावना के चलते चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को पांचवें टेस्ट में मौका मिल सकता है, लेकिन बड़ा सवाल है कि उनकी जगह किसे बाहर किया जाएगा। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन ने जिस तरह मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की डूबती नैया को पार लगाया, उससे इन दोनों का खेलना तय है। शार्दुल से पहले टेस्ट में 16 ओवर कराए गए तो मैनचेस्टर में गेंदबाज के रूप में उनका कुछ खास इस्तेमाल नहीं हुआ।

    गिल भी शायद मैनचेस्टर को कुलदीप को खिलाने के पक्ष में थे। ऐसे में शार्दुल की जगह कुलदीप को मौका मिल सकता है। वहीं तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज का पदार्पण कुछ खास नहीं रहा और वह फिट हो चुके अकाश दीप या प्रसिद्ध कृष्णा के लिए जगह खाली कर सकते हैं। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी अब चोट से उबर चुके हैं और वह भी अपने टेस्ट पदार्पण का सपना देख रहे होंगे।

    हालांकि, कोच गौतम गंभीर ने हाल में कहा कि सभी तेज गेंदबाज फिट हैं, लेकिन यह भी सच है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे मुख्य गेंदबाज थकान से जूझ रहे हैं। बुमराह पहले ही तीन टेस्ट खेल चुके हैं और सिराज ने अब तक सभी चार मैच खेले हैं।

    पंत की जगह आएंगे जुरैल

    ऋषभ पंत पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह ध्रुवल जुरैल का खेलना तय है। अगर मैनचेस्टर टेस्ट का संयोजन ओवल टेस्ट में दोहराया जाता है, तो जुरैल सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक का तर्क है कि टीम संयोजन इस बात पर निर्भर करता है कि आप टॉस जीतेंगे या हारेंगे, और पिच कैसी होगी। उन्होंने कहा, हमेशा संतुलन बनाने की कोशिश करते हैं।

    कभी-कभी छह गेंदबाजों को भी पूरा स्पेल नहीं मिल पाता। इसलिए चयन संतुलन पर आधारित होता है, न कि पिछले मैच के प्रदर्शन पर। अब जब सीरीज अपने निर्णायक मोड़ पर है, तो देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी गहराई को प्राथमिकता देता है या कुलदीप जैसे अटै¨कग गेंदबाज को मौका देकर एक नई रणनीति अपनाता है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बाद 'भिड़' गए गंभीर और स्टोक्स, इस बात को लेकर अलग-अलग हुए रास्ते