Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: लंदन से भारत के लिए आई बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे आखिरी टेस्ट, इस गेंदबाज की होगी वापसी

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 12:00 AM (IST)

    भारत को लंदन के द ओवल में खेले जाने वाले निर्णायक टेस्ट मैच से पहले झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में बाहर बैठ सकते हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी पीठ की चोट को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया है और बुमराह को बता दिया है।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट मैच में हो सकते हैं बाहर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को लंदन के द ओवल में गुरुवार से शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट मैच में जीत की सख्त जरूरत है नहीं तो वह सीरीज गंवा बैठेगी। ऐसे में उसने अपने सबसे अनुभवी और दमदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जरूरत होगी, लेकिन दाएं हाथ का ये गेंदबाज निर्णायक मुकाबले में नहीं खेलेगा और बेंच पर बैठेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बुमराह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी मैच में नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनसे कहा दिया है कि ये फैसला उनकी पीठ और लंबे समय तक उनके करियर को चलाने को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उनकी जगह आकाशदीप को मौका मिल सकता है जो चोट के कारण पिछला टेस्ट नहीं खेले थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG, 5th Test Weather Report: बारिश बिगाड़ेगी भारत का खेल, सीरीज से हाथ ने धो बैठे टीम इंडिया!

    हैरान करने वाला नहीं है फैसला

    हालांकि, ये कोई हैरान करने वाला फैसला नहीं लग रहा है क्योंकि मेडिकल टीम ने बुमराह, सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट से बात करने के बाद ये फैसला किया था कि वह इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। बुमराह ये तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वह लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में खेले और फिर एजबेस्टन में आराम किया। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी वह खेले और चौथे मैच में भी उन्होंने हिस्सा लिया। वह 14 विकेट ले चुके हैं और इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं।

    आकाशदीप हो गए फिट

    चौथे टेस्ट मैच से पहले चोटिल हुए आकाशदीप को आज नेट पर अच्छी लय में दिखाई दिए और उनको देख लग रहा है कि वह फिट हैं। ऐसे में उनकी टीम में वापसी हो सकती है। आकाश ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और कुल 10 विकेट लेकर टीम की जीत के हीरो बने थे। इस मैच में भी अगर वह खेलते हैं तो इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के बाद इन दो कोचेज की होगी टीम इंडिया से छुट्टी , सेलेक्टर्स भी निशाने पर, BCCI ने कर ली तैयारी

    comedy show banner
    comedy show banner