Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच जसप्रीत बुमराह को लगी चोट, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 12:53 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट मैच के तीसरे दिन सीढ़ियों से उतरते वक्त चोट लग गई थी। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लंगड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बुमराह की चोट पर अपडेट दिया है।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह की तीसरे दिन लगी चोट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच भारत के लिए अच्छा नहीं जा रहा है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के गेंदबाजों की हालत बुरी कर दी है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही है। ऐसे में टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हो गए। तीसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने बाद गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बुमराह की चोट को लेकर जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम पहली पारी में 358 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपने सात विकेट खो दिए हैं और 544 रन बना लिए हैं। उसके पास 186 रनों की बढ़त है। टीम इंडिया के गेंदबाज ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके हैं और ये भारत के लिए चिंता की बात है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: खुद्दार जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास! सामने आई बड़ी वजह

    बुमराह को लगी चोट

    इस बीच बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह सीढ़ियों पर लंगड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बुमराह की चोट को लेकर जानकारी दी। मोर्केल ने कहा, "दुर्भाग्यवश जब हमने दूसरी नई गेंद ली तो बुमराह का पैर सीढ़ियों से उतरते वक्त मुड़ गया था। सिराज को भी फुटहोल के कारण पैर में हल्की चोट आई, लेकिन अब दोनों ठीक हैं।"

    मोर्केल ने तीसरे दिन अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, "आज हमने गेंद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। कल हमारे लिए मुश्किल दिन था। हमने अपनी लाइन मिस की जिसके चलते हम बैकफुट पर आ गए। लेकिन मुझे लगता है कि आज सुबह खिलाड़ियों ने जिस तरह से रिस्पांस किया, खासकर सिराज और बुमराह ने जो गेंदबाजी की वो शानदार था। हमने मौका बनाने के लिए अपना सौ फीसदी दिया। विकेट को देखकर लग रहा था कि ये शुरुआती दो दिन बेहतर खेली।"

    करनी होगी और मेहनत

    मोर्केल ने साथ ही अपनी टीम के गेंदबाजों से अपील करते हुए कहा कि अब आगे के मैच में उन्हें और ज्यादा मेहनत करनी होगी। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "ये ऐसी चीज है जिसके बारे में हम सोच रहे हैं। इस पिच पर जो थोड़ी फ्लैट होती जा रही है आपको थोड़ी और ऊर्जा लगानी होगी। मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी यूनिट में ये एक खासियत है कि हम विकेट से अतिरिक्त मदद लेते हैं।"

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'क्या घटिया गेंदबाजी है', मैनचेस्‍टर में पड़े विकेट के लाले तो पूर्व हेड कोच ने भारतीय तिकड़ी को जमकर कोसा

    comedy show banner
    comedy show banner