IND Vs PAK मैच का रोमांच हुआ खत्म! दुबई में होने वाले मुकाबले के अभी तक नहीं बिके पूरे टिकट, इतनी है प्रीमियम सीट की कीमत
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2025 में 14 सितंबर को मैच होना है। आमतौर पर इस मैच का रोमांच काफी होता है और महीने भर पहले ही सभी टिकट बिक जाते हैं। हालांकि इस बार ऐसा नहीं है। मैच शुरू होने में सप्ताह भर से भी कम का समय बचा है और अभी तक टिकत उपलब्ध हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर जब भी टकराती हैं सभी की नजरें इस मैच पर रहती हैं। ये क्रिकेट की दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मैचों में से है। जब एलान होता है कि ये टीमें टकराएंगे तभी से फैन स्टेडियम में मैच देखना चाहते हैं और महीनों पहले टिकट बुक करा लेते हैं। हालांकि, 14 सितंबर को होने वाले मैच को लेकर ऐसा नहीं है।
एशिया कप-2025 में रविवार को दोनों टीमों का मैच है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम ये रोमांचक मुकाबला खेला जाना है। मैच में सप्ताह भर से भी कम का समय बचा है लेकिन अभी तक पूरे टिकट बिके नहीं है। ये कोई और मैच होता तो बात समझ में आती, लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच में ये दिल दुखाने वाली बात है क्योंकि इस मैच के टिकट अक्सर महीने भर पहले बिक जाते हैं।
लाखों में हैं कीमत
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टिकट बेचने वाले पोर्टल पर अभी भी सीटें उपलब्ध हैं। वियागोगो और प्लेटिनमलिस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ वीआईपी सीटें खाली हैं जिनकी कीमत ढाई लाख रुपये तक की है। इस पैकेज में टिकट के अलावा अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक्स, पार्किंग पास, वीआई लाउंच जैसी चीजे हैं। भारत और पाकिस्तान मैच में प्रीमियम टिकट भी काफी जल्दी बिकते हैं लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला है।
हो रहा है विरोध
एक तरफ दोनों टीमें मैच खेलने को तैयार हैं वहीं भारत में इस मैच का विरोध हो रहा है। इसका कारण अप्रैल में पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है जिसमें 21 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले के बाद पाकिस्तान का हर मोर्चे पर विरोध किया जा रहा है। भारत के कई पूर्व क्रिकेटर इस मैच के विरोध में आवाज उठा चुके हैं। हालांकि, बीसीसीआई और खेल मंत्रालय ने इस मैच को हरी झंडी दे दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।