IND vs SA: शुभमन गिल की अस्पताल से हुई छुट्टी, मिली आराम करने की सलाह
कोलकाता टेस्ट मैच में चोटिल हुए भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हालांकि, वह अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हैं और उन्हें आराम करने की सलाह मिली है।
-1763311161782.webp)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में गर्दन पर चोट लगने के बाद इलाज करा रहे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को वुडलैंड्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। गिल को दूसरे दिन चोट लगी थी और इसी कारण वह दूसरी पारी खेलने नहीं उतरे थे।
साउथ अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट मैच में भारत को 30 रनों से मात दी। टीम इंडिया को 124 रनों का टारगेट मिला था लेकिन वह 93 रन ही बना सकी। मुश्किल ईडन गार्डन्स पिच पर मिली इस हार के साथ भारत दो मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया।मैच के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) अध्यक्ष सौरव गांगुली रविवार को अस्पताल में गिल से मिलने पहुंचे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी।
दूसरे मैच में खेलना तय नहीं
गिल को खेल के दूसरे दिन चोट लगी थी और तीसरे दिन की शुरुआत से पहले ही उन्हें मैच से बाहर कर दिया गया। दूसरी पारी में भी वे बल्लेबाज़ी नहीं कर सके और भारतीय टीम 93 रन पर ढेर हो गई। गिल का 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलना अभी तय नहीं है। टीम मंगलवार को गुवाहाटी रवाना होगी।
डॉक्टर ने देखी रिपोर्ट
बीसीसीआई के मेडिकल पैनल के प्रमुख और कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी के सेंटर आफ स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख डॉक्टर दिनशा पार्डीवाला ने जांच रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की, जिसमें पुष्टि हुई कि शुभमन गिल को इंटर स्पाइनस लिगामेंट इंजरी है, जो गर्दन की हड्डियों के बीच स्थित लिगामेंट पर प्रभाव डालती है।
डाक्टरों ने गिल को 48 से 72 घंटे के पूर्ण आराम, दवा और फिजिकल मूवमेंट में सावधानी बरतने की सलाह दी है। गिल टीम होटल में चिकित्सा टीम की निगरानी में आराम करेंगे। करीब 48 घंटे बाद उनका दोबारा परीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद उनके खेलने को लेकर आगे अपडेट जारी किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।