Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA T20I Head To Head: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कांटे की जंग, भारतीय धुरंधरों को लगाना होगा एड़ी चोटी का जोर

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 04:03 PM (IST)

    टेस्‍ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से धूल चटाई। वहीं वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने अपनी साख बचाई और 2-1 से इसे जीता। अब दोनों ही टीमों की नजर ...और पढ़ें

    Hero Image

    कटक में देखने को मिलेगी कांटे की टक्‍कर।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार, 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज का श्रीगणेश होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला कटक में, दूसरा मुल्लांपुर स्टेडियम, तीसरा धर्मशाला, चौथा लखनऊ और 5वां अहमदाबाद में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टेस्‍ट और वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों टीमों के लिए अहम है सीरीज

    टेस्‍ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से धूल चटाई। वहीं वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने अपनी साख बचाई और 2-1 से इसे जीता। अब दोनों ही टीमों की नजर टी20 सीरीज पर है। टी20 विश्‍व कप की तैयारियों के लिहाज से भी यह सीरीज काफी अहम हो जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़े क्‍या कहते हैं।

    कांटे की जंग देखने को मिलती

    टी20 इंटरनेशनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कांटे की जंग देखने को मिलती है। आंकड़ों पर नजर डाले तो भारत को पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। हालांकि, फटाफट क्रिकेट में आंकड़े ज्‍यादा मायने नहीं रखते हैं। एक ही खिलाड़ी मैच का रुख बदल सकता है। भारत और साउथ अफ्रीका 2006 से एक साथ टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं।

    हेड टू हेड के आंकड़े

    • दोनों टीमों के बीच अब तक 31 बार टक्‍कर देखने को मिली है।
    • इस दौरान भारतीय टीम ने 18 बार बाजी मारी है।
    • वहीं प्रोटियाज टीम को 12 जीत से संतोष करना पड़ा है।
    • 1 मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है।
    • भारत में टी20I में साउथ अफ्रीका टीम ज्‍यादा खतरनाक हो जाती है।
    • भारतीय टीम ने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 12 मुकाबले खेले हैं।
    • इस दौरान मेजबान भारत 5 मुकाबलों पर ही कब्‍जा जमा सकी है।
    • वहीं प्रोटियाज के खाते में 6 जीत पहुंचीं और 1 मुकाबला बेनतीजा रहा।

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ICC ने सभी खिलाड़ियों पर की कार्रवाई

    यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st T20I Playing 11: गिल की वापसी ने बढ़ाई संजू की टेंशन, जितेश को मिल सकता है मौका