India Asia Cup 2025 Squad Announcement LIVE Updates: सूर्या के डिप्टी बने शुभमन गिल, श्रेयस-यशस्वी ड्रॉप; जानें किसे मिला मौका
Asia Cup 2025 India Squad Announcement LIVE: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है। पहला मुकाबला टीम इंडिया 10 सितंबर को दुबई में यूएई से खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए आज यानी 19 अगस्त को टीम इंडिया का एलान हो गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India Squad Asia cup Announcement LIVE। शुभमन गिल के नाम पर हर किसी की नजरें बनी हुई थी, जैसे ही एशिया कप 2025 के लिए मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर में मीटिंग शुरू हुई, तो चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सबसे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम लिया।
इसके बाद उन्होंने उपकप्तान के लिए शुभमन गिल का नाम लिया। गिल का नाम सुनकर फैंस ने राहत भरी सांस जरूर ली होगी, लेकिन निराशा जब हुई जब श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल का नाम सेलेक्टर ने नहीं लिया।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एशिया कप के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें इग्नोर कर बीसीसीआई ने सवाल खड़े करने का लोगों को मौका दिया। 15 सदस्यीय वाली भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी इस टीम में टॉप ऑर्डर का जिम्मा मिलेगा।
वहीं टीम में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तेज गेंदबाजी को यूनिट को संभालेंगे। स्पिनर्स में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव भी टीम में हैं।
एशिया कप के बाद अगले महीने से आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप भी शुरू हो रहा है। इसके लिए भी टीम का एलान कर दिया गया है।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह, अरुंधति, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कौन करेगा, ये सवाल जब अजीत अगरकर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गिल और संजू दोनों ओपनिंग के लिए बेहतर ऑप्शन है। उनके अलावा अभिषेक शर्मा भी तीसरे विकल्प के लिए मौजूद है। कप्तान और कोच के ऊपर है कि वह किस से ओपन करवाना चाहेंगे।
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से जब श्रेयस अय्यर को ड्रॉप करने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि उनकी कोई गलती नहीं है। उन्हें बस अपने मौके का इंतजार करना होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीत अगरकर से जब एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल को नहीं चुनने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यशस्वी चूक गए। यह उनके लिए कठिन है, लेकिन यह उनके और अभिषेक शर्मा के बीच था, जिन्होंने टी20ई में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया का एलान हुआ, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान, शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है।
🚨 #TeamIndias squad for the #AsiaCup 2025 🔽
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
Surya Kumar Yadav (C), Shubman Gill (VC), Abhishek Sharma, Tilak Varma, Hardik Pandya, Shivam Dube, Axar Patel, Jitesh Sharma (WK), Jasprit Bumrah, Arshdeep Singh, Varun Chakaravarthy, Kuldeep Yadav, Sanju Samson (WK), Harshit Rana,…
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया आखिरकार बीसीसीआई हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं। मुंबई में भारी बारिश के चलते उनकी फ्लाइट डाइवर्ट होकर अहमदाबाज की ओर मुड़ गई थी। अब वह मुंबई स्थित हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं और अब टीम इंडिया का एलान कुछ ही देर में होना है।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान कुछ ही देर में होना है। हर किसी की निगाहें शुभमन गिल पर है।
🚨 𝗦𝗤𝗨𝗔𝗗 𝗔𝗡𝗡𝗢𝗨𝗡𝗖𝗘𝗠𝗘𝗡𝗧 🚨
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 19, 2025
The Road to World Cup begins for #TeamIndia as the Men’s Asia Cup 2025 & ICC Womens World Cup 2025 squads will be announced! 😍
Dont miss the official squad announcement LIVE on TUE, AUG 19, 2 PM 👉 https://t.co/kwwh4UUSWe pic.twitter.com/4bKXQ5fI7Z
किन-किन देशों की स्क्वॉड का एलान हो गया-
अफगानिस्तान- एलान अभी होना बाकी है
बांग्लादेश-एलान अभी होना बाकी है
हांगकांग- एलान अभी होना बाकी है
भारत- एलान अभी होना बाकी है
ओमान-एलान अभी होना बाकी है
पाकिस्तान- सलमान अली (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम
श्रीलंका- अभी होना बाकी है
यूएई- अभी होना बाकी है
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भी भारतीय महिला टीम का एलान आज होना है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया के एलान के बाद इसकी घोषणा होगी। भारतीय समयानुसार साढ़े 3 बजे महिला टीम का एलान किया जाएगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर और चीफ सिलेक्टर नीतू डेविड प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपलब्ध रहेंगी। फिलहाल दोनों ही बीसीसीआई के हेडक्वार्टर पहुंच चुकी है।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के एलान में थोड़ी देरी हो गई है। सूर्यकुमार यादव और अजीत अगरकर दोनों बीसीसीआई के हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया का इंतजार है।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के एलान में देरी हो सकती है। ये माना जा रहा है कि 1:30 बजे जो तय शेड्यूल के हिसाब से प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी होगी। वजह है मुंबई की झमाझम बारिश, लेकिन इतना है कि आज ही टीम इंडिया का एलान होना संभव है।
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव बीसीसीआई हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं। थोड़ी ही देर में टीम इंडिया का एलान होगा।
कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे का मानना है कि कुलदीप और वरुण की स्पिन जोड़ी भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती है। पांडे ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि अगर ये दोनों मिलकर गेंदबाजी करें, तो विरोधी टीम को सोचने का मौका ही नहीं मिलेगा। कुलदीप इस समय काफी भूखा है और वरुण उसका बखूबी साथ दे रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ यह रात यादगार हो सकती है।
एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम भारतीय टीम है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार ये खिताब जीता है। अब तक हुए 16 संस्करणों में भारत ने 7 बार वनडे फॉर्मेट में और 1 बार टी20 फॉर्मेट का एशिया कप खिताब अपने नाम किया है।
मुंबई में झमाझम बारिश की वजह से एशिया कप 2025 के लिए शेडयूल प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी होने की संभावना है। बीसीसीआई के अनुसार, टीम इंडिया का एलान मुंबई हेडक्वार्टर में आज दोपहर 1.30 बजे होना था, लेकिन बारिश की वजह से संभव है कि देरी हो सकती है।
क्रिकेट फैंस भी महिला वर्ल्ड कप और एशिया कप 2025 के लिए होने वाली टीम का एलान की लाइव बीसीसीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस को देख सकते हैं। PC की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और बेवसाइट पर होगी।
पिछले साल रोहित शर्मा के टी20I से संन्यास लेने के बाद पहली बार भारत एशिया कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेलने जा रहा है। इस बार सूर्यकुमार यादव को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। ऐसे में टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले जानते हैं बतौर भारतीय टीम के कप्तान के रूप में उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में कैसा प्रदर्शन किया है।
कुल मैच: 23
जीते गए मैच: 18
हारे हुए मैच: 1
19 अगस्त यानी आज का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद अहम है, क्योंकि आज टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारत की मेंस टीम क एलान होना है। इसके अलावा आईसीसी वनडे विश्व कप 2025 के लिए भारत की महिला टीम का भी एलान होना है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम में जगह पाने के लिए 4 प्लेयर्स के बीच एक स्पॉट के लिए जंग होगी। चार खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रियान पराग और वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल हैं।
अय्यर और रिंकू बल्लेबाज है, जबकि पराग और सुंदर ऑलराउंडर है, जो टीम को गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने की काबिलियत रखते हैं।
टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले एक नजर डालिए भारत के शेड्यूल पर-
10 सितंबर- भारत बनाम यूएई- दुबई
14 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान- दुबई
19 सितंबर- भारत बनाम ओमान-अबूधाबी
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में ये कहा कि वह चाहते हैं कि भारतीय प्लेयर्स एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दें। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की वजह से क्रिकेट फैंस भी चाहते हैं कि सभी बीसीसीआई से ये डिमांड करें की भारत-पाक का एशिया कप मैच कैंसल किया जाए। बता दें कि एशिया कप 2025 में भारत-पाक का मैच 14 सितंबर को होना है।
भारतीय टीम की नजरें लगातार दूसरी बार एशिया कप का खिताब जीतने पर है। 2023 एशिया कप में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर ये ट्रॉफी जीती थी।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का चयन मुश्किल माना जा रहा है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह मुख्य गेंदबाज होंगे और उनके साथ अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा या हर्षित राणा में से किसी एक-दो को मौका मिल सकता है। वहीं, तेज गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या रहेंगे।
कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती, दोनों स्पिनर इस टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाने को बेताब हैं। कुलदीप यादव , जो कि वापसी की राह पर है। उनके लिए पिछला इंग्लैंड दौरा बेहद मुश्किल रहा। पांच टेस्ट मैचों की पूरी सीरीज में बेंच गर्म करते हुए देखा गया, लेकिन अब एशिया कप की टीम में चयन की उम्मीद से उन्हें एक नई ऊर्जा मिल सकती है।
कुलदीप ने आखिरी बार भारत के लिए 2024 टी20 विश्व कप खेला था, जहां उन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट झटके थे। उनके नाम अब तक 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 69 विकेट हैं, जिनमें दो बार पांच-पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। वह भारत की 2018 और 2023 की एशिया कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
दूसरी तरफ, वरुण चक्रवर्ती शानदार फॉर्म में हैं। पिछले साल टीम इंडिया में वापसी करने के बाद से उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।
33 साल के इस मिस्ट्री स्पिनर के पास 9 अलग-अलग वैरिएशन हैं। इसी का नतीजा है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन किए हैं। टी20I और वनडे, दोनों में उनके नाम पांच-पांच विकेट लेने की हैट्रिक उपलब्धियां हैं। अब तक खेले गए 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वरुण 33 विकेट झटक चुके हैं।
एशिया कप 2025 के लिए विकेटकीपर के लिए संजू सैमसन भारत की पहली पसंद है। पिछले एक साल में भारत के लिए संजू 3 टी-20 शतक लगा चुके हैं। उनके विकल्प के रूप में ऋषभ पंत बेस्ट रहते, लेकिन इंजरी के चलते वह नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा और प्रभसिमरन भी ऑप्शन के लिए बचते हैं। दूसरी पसंद के तौर पर जितेश शर्मा को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है।
भारतीय टीम के लिए अगर समिति एक अतिरिक्त बल्लेबाज को चुनने का फैसला करती है तो श्रेयस अय्यर को रिंकू सिंह से ज्यादा पसंद किया जा सकता है। अय्यर स्पिनरों के खिलाफ अच्छा खेलते हैं। साथ ही वह दो अलग-अलग आईपीएल टीमों को फाइनल तक पहुंचा चुके हैं।
उनमें नेतृत्व क्षमता भी है। हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर ज्यादातर ऑलराउंडर को टीम में शामिल करना पसंद करते हैं, चाहे कोई भी फॉर्मेट हो। सुंदर को हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था। ऐसे में अब देखना होगा कि अय्यर या सुंदर किसे मौका मिलता है।
- बैटर्स- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर
- विकेटकीपर्स- संजू सैमसन, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल
- ऑलराउंडर्स- हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रियान पराग
- स्पिनर्स- कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई
- पेसर्स- जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसद्धि कृष्णा
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन बनकर उतरेगी। पिछले संस्करण यानी 2023 में एशिया कप का खिताब भारत ने जीता था। फाइनल मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने ये खिताब जीता था।
यूएई में 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होना है, जिसके लिए भारतीय टीम का एलान आज होगा। इस बार टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20I से संन्यास लेने के बाद ये भारत का पहला बड़ा टूर्नामेंट है।
टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के पास होने की पूरी संभावना है, क्योंकि सर्जरी के बाद उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। वहीं, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जगह तय मानी जा रही है। इस कारण शुभमन गिल के नाम पर भी काफी चर्चा है।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है, जबकि गिल को ड्रॉप किया जा सकता है।