Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: मैच से पहले भारत-पाकिस्तान के कोचों के बीच जुबानी जंग, दुनिया के बेस्ट स्पिनर को लेकर मची रार

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 01:47 PM (IST)

    भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट और पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन के बीच मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जुबानी जंग देने को मिली। पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने स्पिनर मोहम्मद नवाज को दुनिया का बेस्ट स्पिनर बताया। इसके जवाब में डोएशेट ने हेसन को करारा जवाब दिया।

    Hero Image
    भारत और पाकिस्तान के कोचों के बीच जुबानी जंग

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान के होने वाले मैच का विरोध हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ दोनों देशों के कोच के बीच भी जुबनी जंग शुरू हो गई। पाकिस्तान ने कोच माइक हेनसन ने अपने एक स्पिनर को दुनिया का बेस्ट स्पिनर बताया। इसके जवाब में भारतीय टीम के कोच ने मुंह तोड़ जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकाबले से पहले शनिवार को दोनों टीमों के कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मैदान पर होने वाले मुकाबले से पहले टीम के स्पिनर मोहम्मद नवाज को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर बताया।

    डोएशेट से पूछा गया सवाल

    पाकिस्तानी कोच की इस टिप्पणी ने कई लोगों को हैरान कर दिया। क्योंकि नवाज टी20I रैंकिंग 30 है। यहां तक कि भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट से भी शनिवार को मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेसन की इस टिप्पणी के बारे में पूछा गया।

    'नवाज सर्वश्रेष्ठ स्पिनर'

    प्रेस कॉन्फ्रेस में हेसन ने कहा था, मुझे लगता है कि हमारी टीम की खूबसूरती यह है कि हमारे पास पांच स्पिनर हैं। हमारे पास मोहम्मद नवाज हैं, जो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज हैं और पिछले छह महीनों से जब से वह टीम में वापस आए हैं। उनकी रैंकिंग इसी तरह रही है।

    भारतीय कोच ने दिया मुंह तोड़ जवाब

    टूर्नामेंट में भारत के स्पिनरों के बारे में बात करते हुए रयान टेन डोएशेट ने हेसन के दावे को सिरे से खारिज नहीं किया। बल्कि यह भी कहा कि हर किसी को अपनी इच्छा के अनुसार अपने खिलाड़ियों को रैंक करने का अधिकार है।

    'वरुण, अक्षर और कुलदीप के बारे में...'

    डोएशेट ने कहा, मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में स्पिनर बहुत महत्वपूर्ण होंगे। सामान्य तौर पर स्पिन टी20 क्रिकेट का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। दोनों टीमों के पास बहुत अधिक स्पिन है। निश्चित रूप से हम जानते हैं कि हम वरुण, अक्षर और कुलदीप के बारे में कैसा महसूस करते हैं। इसलिए हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 'हम बायकॉट नहीं कर सकते', BCCI पीछे हटने को नहीं तैयार, भारत-पाकिस्तान के मैच का रोमांच बरकरार

    यह भी पढ़ें- Asia Cup Points Table: श्रीलंका की जीत से सुपर-4 की रेस हुई रोमांचक, प्वाइंट्स टेबल में मची उठा-पटक