Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Asia Cup 2025 Points Table: सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी इंडिया, इस देश का सफर हुआ समाप्‍त

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:22 PM (IST)

    एशिया कप 2025 के 7वें मैच में ग्रुप ए की दो टीम यूएई और ओमान आमने-सामने थीं। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यूएई ने ओमान को 42 रन से हराया। टूर्नामेंट में यह यूएई की पहली जीत और ओमान की लगातार दूसरी हार थी। इस मुकाबले का रिजल्‍ट आते ही सुपर-4 की तस्‍वीर कुछ हद तक साफ होती नजर आ रही है।

    Hero Image
    भारतीय टीम ने जीते हैं दोनों मुकाबले। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के 7वें मैच में ग्रुप ए की दो टीम यूएई और ओमान आमने-सामने थीं। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यूएई ने ओमान को 42 रन से हराया। टूर्नामेंट में यह यूएई की पहली जीत और ओमान की लगातार दूसरी हार थी। इस मुकाबले का रिजल्‍ट आते ही सुपर-4 की तस्‍वीर कुछ हद तक साफ होती नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपर-4 में पहुंंची भारतीय टीम 

    भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में यूएई और दूसरे मैच में पाकिस्‍तान को शिकस्‍त दी थी। सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी वाली टीम ने यूएई को 9 विकेट से शिकस्‍त दी थी। इसके बार रविवार को मैन इन ब्‍लू ने पाकिस्‍तान को 7 विकेट से धूल चटाई।

    टीम इंडिया के 2 मुकाबलों में 4 अंक हैं और नेट रन रेट +4.793 है। भारतीय टीम ऑफिशियली सुपर-4 चरण के लिए क्‍वालिफाई कर गई है। वहीं बैक टू बैक हार के चलते ओमान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। यूएई से पहले पाकिस्‍तान ने ओमान को पटखनी दी थी। 

    19 सितंबर को भारत का मैच

    19 सितंबर को ओमान का सामना भारतीय टीम से होगा। वहीं 17 सितंबर को पाकिस्‍तान का सामना यूएई से होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम ही सुपर-4 में जगह बनाएगी। ऐसे में अगर पाकिस्‍तान को अगले स्‍टेज में जाना है तो हर हाल में यूएई को हराना होगा।

    अगर पाकिस्‍तान टीम यूएई को हराती है तो एक बार फिर उसका सामना भारतीय टीम से होगा। 21 सितंबर को यह टक्‍कर दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में होगी। अगर यूएई पाकिस्‍तान को हराकर बड़ा उलटफेर करती है तो पाकिस्‍तान का सफर भी समाप्‍त हो जाएगा। 

    ग्रुप बी की जंग हुई रोमांचक

    ग्रुप बी की बात करें तो यहां सुपर-4 की जंग काफी रोमांचक हो चुकी है। अफगानिस्‍तान, श्रीलंका और बांग्‍लादेश अपने 1-1 मैच जीत चुकी है। तीनों टीमों के 2-2 अंक हैं। वहीं हांगकांग दोनों मैच गंवा चुकी है। अफगानिस्‍तान ने हांगकांग को, श्रीलंका ने बांग्‍लादेश को और बांग्‍लादेश ने हांगकांग को हराया है। हालांकि, बांग्‍लादेश को श्रीलंका के हाथों शिकस्‍त भी मिली है।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: अफगानिस्‍तान को लगा तगड़ा झटका, स्‍टार गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर; रिप्‍लेसमेंट का एलान हुआ

    यह भी पढ़ें- UAE vs OMAN: मुहम्‍मद वसीम की कप्‍तानी पारी के चलते यूएई ने चखा जीत का स्‍वाद, ओमान की लगातार दूसरी हार