Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्‍तान मैच से पहले IPL-PSL फ्रेंचाइजी टकराईं, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ वॉर

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 09:14 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को दुबई में चल रहे एशिया कप 2025 में आमने-सामने होंगे अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच होगा। इस हमले में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। इसके चलते भारत-पाकिस्‍तान मैच का बहिष्‍कार हो रहा है।

    Hero Image
    रविवार को खेला जाएगा महामुकाबला। इमेज- पीटीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम 14 सितंबर को दुबई में चल रहे एशिया कप 2025 में टकराएंगी। इस साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच होगा। इस हमले में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। इसके चलते भारत-पाकिस्‍तान मैच का बहिष्‍कार हो रहा है। फैंस से लेकर कुछ पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि यह मैच नहीं होना चाहिए। हालांकि, कई खिलाड़ी इसके समर्थन में भी उतरे हैं। इन सब के बीच IPL और PSL फ्रेंचाइजी के बीच सोशल मीडिया पर वॉर शुरू हो गया है।

    पंजाब-कराची आमने-सामने

    11 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने भारत पाकिस्तान मैच का एक ग्राफिक शेयर किया। इसमें सलमान आगा की कप्तानी वाली पाकिस्‍तान टीम का नाम या लोगो नहीं दिखाया। इसके जवाब में पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी कराची किंग्स ने भी 12 सितंबर को एक ऐसा ही ग्राफिक शेयर किया। कराची किंग्स ने एक तरफ पाकिस्तानी कप्तान की तस्वीर तो दूसरी तरफ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की जगह एक काली तस्वीर लगाई।

    भारत में होना था आयोजन

    एशिया कप 2025 का आयोजन पहले भारत में होना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच इसे संयुक्त अरब अमीरात में शिफ्ट किया गया। दोनों टीमों ने एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को 9 विकेट से हराया, जबकि पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से रौंदा।

    अब दोनों टीमें रविवार को टकराने जा रही हैं। इससे पहले दोनों टीम आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में टकराई थीं। 9 जून 2024 को खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्‍तान को 6 रन से शिकस्‍त दी थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, जसप्रीत बुमराह को लेकर बोल दी बड़ी बात

    यह भी पढ़ें- Pakistan Playing 11: भारत के खिलाफ बड़े बदलाव के साथ उतरेगी पाकिस्‍तान! तुरुप के इक्के को मिल सकता मौका