Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, तीन नए खिलाड़ियों को मिली पहली बार जगह

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 09:58 PM (IST)

    भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए अपनी एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी। टी20I सीरीज के लिए नंदिनी कश्यप राघवी बिष्ट को पहली बार टीम में जगह दी गई है। वहीं प्रतिका रावल को पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है। यास्तिका भाटिया श्रेयंका पाटिल और प्रिया पुनिया चोट के कारण टीम से बाहर हो गईं।

    Hero Image
    भारतीय महिला वनडे और टी20I टीम का एलान। फोटो- BCCI

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20I और वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया। आक्रामक बल्लेबाज नंदिनी कश्यप और सबसे युवा खिलाड़ी राघवी बिष्ट को टी20 टीम में शामिल किया है। 21 वर्षीय कश्यप ने सीनियर महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी में भारत ई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने पांच मैचों में 83 की औसत और 137.19 की स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्द्धशतक शामिल था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीनियर महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी में 20 वर्षीय बिष्ट ने टीम ई के लिए पांच मैचों में 40.50 की औसत से 162 रन बनाए। बिष्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ए टीम का भी हिस्सा थीं। सीनियर खिलाड़ी यास्तिका भाटिया, श्रेयंका पाटिल और प्रिया पुनिया चोट के कारण टीम से बाहर हो गईं। बड़े नामों में शेफाली वर्मा और अरुंधति रेड्डी शामिल नहीं हैं। महिला टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद शेफाली ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो गई थीं।

    प्रतीका रावल को मिली जगह

    बीसीसीआई द्वारा घोषित वनडे टीम में युवा बल्लेबाज प्रतीका रावल को शामिल किया गया है, जिन्होंने सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली के लिए आठ मैचों में उन्होंने 68.50 की औसत से 411 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक, दो अर्धशतक और 141 का सर्वोच्च स्कोर शामिल है। वनडे टीम में भी शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिली है।

    गौरतलब हो कि भारत की टी20I सीरीज 15 से 19 दिसंबर तक नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेली जाएगी। वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में 22 से 27 दिसंबर तक वनडे सीरीज खेली जाएगी।

    वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:-

    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, राधा यादव

    वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीमः-

    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु , साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर

    यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का एलान, चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह; ऋचा देंगी 12वीं की परीक्षा

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: स्मृति मंधाना का शतक गया बेकार, भारत नहीं बचा पाया अपनी लाज; ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती सीरीज

    comedy show banner