INDW vs AUSW Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेगी भारतीय टीम, जाने कब और कहां देखें मैच
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। अगले साल होने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। यह वनडे सीरीज उनके लिए अपनी बल्लेबाजी की ताकत को परखने और बल्लेबाजी क्रम को अंतिम रूप देने के लिए महत्वपूर्ण होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम तीन वनडे सीरीज में भारतीय टीम की मेजबानी करेगी। 5 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। ऑस्ट्रेलिया दौरा भारतीय महिला टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि अगले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसके लिए भारतीय टीम अपनी ताकत को परखेगा और अंतिम स्क्वाड बनाने में मदद मिलेगी।
पिछले एक साल में महिला टीम काफी असंगत रही है, जिसके कारण इस साल की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप में उसके हार झेलनी पड़ी। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने के बाद मेहमान टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। हालांकि, भारत की बल्लेबाजी फॉर्म में नहीं थी। नतीजतन, उन्होंने अलग संयोजन आजमाने के प्रयास में खराब फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को टीम से बाहर कर दिया है।
पिछली सीरीज में मिली थी भारत को शिकस्त
साल 2021 में पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था, हरमनप्रीत निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड सुधारने पर ध्यान केंद्रित करेंगी। इस दौरे पर भारतीय टीम अपने इस प्रदर्शन को सुधारना चाहेगी। हरमन ब्रिगेड इसके लिए पूरी तैयार है।
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला पहला वनडे मैच कब होगा?
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला पहला वनडे मैच गुरुवार (5 दिसंबर) को होगा। मैच सुबह भारतीय समायनुसार 9:50 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस सुबह 9:20 बजे होगा।
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला पहला वनडे मैच ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में होगा।
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला पहले वनडे मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला पहला वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर लाइव प्रसारण के लिए उपलब्ध होगा।
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला पहला वनडे मैच डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम
प्रिया पुनिया, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, प्रिया मिश्रा, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, तेजल हसब्निस, उमा छेत्री, हरलीन देयोल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।